लखनऊ. मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम और बी एस एस क्रिकेट अकादमी के मध्य अंडर 12 टैलेंट सर्च क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच मे तनिष्क दिवाकर के शानदार शतक से मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम ने बी एस एस अकादमी को एकतरफा मुकाबले मे 101 रनो से पराजित किया.
मल्टी एक्टिविटी स्टेडियम मे टॉस जीतकर मिनी स्टेडियम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर मे सभी विकेट खोकर 253 रन बनाये .जिसमे तनिष्क दिवाकर ने 100 रन (89 बॉल 6×1,4×17) सर्वेश पटेल ने 38 रन (37 बॉल 8×4) बनाये .
हार्दिक ने 3 विकेट शौर्य वीर ने 2 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए बी एस एस क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 36.5 ओवर 152 रनो पर सिमट गयी.
रोहन कन्नौजिया ने 51 रन ग्रन्थ आर्य ने 25 रन बनाये मानस श्रीवास्तव ने शानदार गेन्दबाजी करते हुए 4 विकेट यथार्थ राज ने 3 कपिल ने 2 विकेट लिए शानदार बल्लेबाजी के लिए तनिष्क दिवाकर को मैन ऑफ़ दी मैच का पुरुस्कार दिया गया.