Wednesday - 30 October 2024 - 2:45 AM

बारिश के मौसम में इन बातों का रखें ख्याल, हो सकती है ढेरों परेशानियां

देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। बारिश हम सबको पसंद होती है, लेकिन बारिश में बीमारी और गंदगी जैसे परेशानियों को भी होती है। ऐसे में बारिश मे कुछ बातों की सावधानियां बरतनी चाहिए।

इन बातों का रखें ध्यान:-

  • नहाने के पानी डेटाल या नीम के पत्तो को पानी में अच्छे उबाल कर रख ले जब भी नहाये इस नीम के पानी की कुछ बूंदों को नहाने के पानी में डाल लें।
  • घर के किसी भी कोने में कोई दरार है तो उसे भर दें ऩहीं तो बारिश के मौसम में घर में सीलन के चांस बढ जायेंगे।
  • हर कमरे और खासकर घर के एंट्री गेट पर पायदान बिछा कर रखें इससे धूल और मिट्टी घर के बाहर ही रहेगी।
  • घर में जब भी पोछा लगाये उसमे नमक या फिर फिनाइल डाल कर लगाये इससे कीड़ें-मकौड़े जो कि खासतौर पर गर्मी के मौसम में निकलते है,,घर में नहीं आयेंगे।
  • बारिश के मौसम में घर में ऐसे पर्दों का इस्तेमाल ना करें जो मोटे कपड़े या फैब्रिक के बने हो। इसके स्थान पर पतले कपड़े से बने पर्दे का इस्तेमाल करें। इससे अगर वो गीले भी होते हैं तो जल्दी सूख भी जायेंगे साथ ही घर में सीलन की बदबू नहीं होगी। इसी तरह मोटे कारपेट की जगह पतले कारपेट का प्रयोग करें ताकि घर में ना तो सीलन की बदबू फैलेगी और ऩा ही कारपेट गीला रहेगा।
  • अगर हो सके तो बरसात के मौसम में जमीन पर ना सोयें क्योंकि बारिश के मौसम में तरह-तरह के कीडे-मकौड़ें निकलते रहते हैं और कई बार ये काफी जहरीले भी होते हैं।
  • कूलर, नालियों और गमलों में मिट्टी का तेल डाल दें ताकि मच्छर ना पनपे।
  • घर में सीलन की बदबू से बचने के लिए रुम फ्रेशनर या फिर अगरबत्ती का प्रयोग कर सकते हैं।
  • बरसात के मौसम में कटे हुये फल और बाहर का खाना से जितना हो सके, उतना बचें क्योंकि आपको काफी बीमार कर सकता है। इसके साथ ही बारिश के मौसम में चावल, दही, कड़ी जैसी चीजों का प्रयोग कम करें क्योंकि इनकी तासीर ठंडी होती है जो हड्डीयों में दर्द का कारण बन सकती है।

क्या कट्टरपंथियों से हार गईं दंगल गर्ल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com