जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ ही भारत आज अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बड़े देशों में शुमार हो गया है. भारत अब उन देशों में गिना जाएगा जो कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी शिद्दत के साथ जंग कर सकते हैं.
वैक्सीन की शुरुआती खुराक डाक्टरों ने लेकर आम लोगों में स्वदेशी वैक्सीन के प्रति भरोसे में भी इजाफा किया है लेकिन कोरोना वैक्सीन लगवाने की चाह रखने वालों को वैक्सीनेशन से पहले एक बड़ी सावधानी के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.
वैक्सीनेशन कराने वालों को वैक्सीन लगवाने से दो हफ्ते पहले से शराब पीनी बंद कर देनी चाहिए और वैक्सीन लगवाने के बाद के छह हफ़्तों में शराब के सेवन से बचना चाहिए. वैक्सीनेशन से पहले या बाद में शराब पीने से इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं.
भारत में आज वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है और भारतीय चिकित्सकों की तरफ से इस सम्बन्ध में कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है लेकिन दुनिया के तमाम देशों के विशेषज्ञों ने इस सम्बन्ध में यही राय दी है कि वह शराब पीने से बचें.
यह भी पढ़ें : माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स बन गए अमेरिका के सबसे बड़े किसान
यह भी पढ़ें : बिहार पुलिस में ट्रांसजेंडर भी बनेंगे दरोगा और सिपाही
यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण से पहले व्हाइट हाउस छोड़कर चले जाएंगे ट्रम्प
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
विशेषज्ञों का कहना है कि शराब पीने से व्यक्ति की इम्युनिटी कम होती है जबकि वैक्सीन लगवाने वाले की इम्युनिटी स्ट्रांग होनी चाहिए. कोरोना वैक्सीन इम्युनिटी पर ही काम करती है इसलिए वैक्सीन लगवाने वालों को यह सावधानी ज़रूर बरतनी चाहिए.