न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्सकाशी जारी है। शिवसेना के नेता संजय राउत बोल रहे हैं कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का ही बनेगा। उनका दावा है कि उनकी पार्टी अपने दम पर राज्य में सरकार बना सकती है। वहीं बीजेपी विधायक दल के नेता और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ कह दिया है कि मुख्यमंत्री तो वो ही बनेंगे।
सत्ता का शीत युद्ध सिर्फ बयानो से ही चल रहा है, बल्कि अब ये नए स्तर पहुंच गया है। कुछ दिन पहले शिवसेना के तरफ एक कार्टून जारी किया गया था, जिसको लेकर कई बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की और अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से पलटवार किया गया है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पर एक कार्टून साझा किया, जो शिवसेना पर तंज माना जा रहा है।
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 1, 2019
तेजिंदर बग्गा की ओर से जारी कार्टून में देवेंद्र फडणवीस एक रिंग लिए हुए दिख रहे हैं, इसी के साथ वो कह हैं कि ‘आखिर तुम्हें आना है जरा देर लगेगी’। कार्टून में फडणवीस एक शेर की ओर इशारा कर रहे हैं। बता दें कि शिवसेना महाराष्ट्र में अपने आपको बतौर शेर प्रोयाजित करती है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी शिवसेना की ओर से बीते दिनों एक कार्टून साझा किया गया था. संजय राउत ने तब एक कार्टून में दिखाया था कि शेर की मुट्ठी में कमल का फूल है और गले में घड़ी, घड़ी NCP का चुनाव चिन्ह है। लेकिन जवाब आज बीजेपी की ओर से दिया गया है।
व्यंग चित्रकाराची कमाल!
बुरा न मानो दिवाली है.. pic.twitter.com/krj2QAnGmB— Sanjay Raut (@rautsanjay61) October 25, 2019
शुक्रवार को भी संजय राउत ने एक ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साझा था। संजय राउत ने लिखा था कि साहेब, अहंकार मत पालिए। वक्त के साथ सागर में कई सिकंदर डूब गए हैं। इसके अलावा संजय राउत ने बयान भी दिया था कि लिखकर ले लीजिए, इस बार मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा।
बता दें कि शिवसेना और भाजपा में इस वक्त मुख्यमंत्री पद, कैबिनेट में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। शिवसेना लगातार 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी हुई है, जिसके तहत ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग है।