2019 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान जारी है । इस महा त्यौहार पर हर किसी को अपने कीमती वोट का इस्तेमाल करने की आपिल की जा रही है।
ऐसे में साउथ के कई सुपरस्टार्स वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे । इसमें रजनीकांत, कमल हासन, श्रुति हासन, अजीत और एक्टर सूर्या शामिल हैं ।
https://www.instagram.com/p/BwYWPQLAYO_/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
इन सभी स्टार्स ने एक आम आदमी के तहर लाइन में लगकर वोट डाला । इन स्टार्स की वोट डालते हुए तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं । थलाइवा ने मध्य चेन्नई संसदीय सीट के लिए रजनीकांत गुरुवार सुबह ही पोलिंग बूथ पर पहुंच । रजनीकांत ने स्टेला मैरिस कॉलेज में बनाए गए पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
https://www.instagram.com/p/BwYccX1DwC2/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
मक्कल निधि मैयम के चीफ और एक्टर कमल हासन चेन्नई के बूथ नंबर 27 में वोट डालने पहुंचे । यहां उनके साथ उनकी बेटी श्रुति हासन भी मौजूद थीं । श्रुति हासन अपने पिता कमल हासन के साथ अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आईं ।
https://www.instagram.com/p/BwYcWHhgdGe/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
वहीं एक्टर अजीत भी अपनी पत्नी शालिनी के साथ वोट डालने पहुंचे । इन एक्टर्स के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने भी वोट डाला । उन्होंने वोट डालने के बाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है ।
जानें क्यों साल में दो बार मनाया जाता हनुमान जी का बर्थडे
एक्टर सूर्या भी अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे । वोट डालने के लिए उन्होंने पहले लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया । इसके अलावा थलपति विजय भी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखे ।