जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. 25 नवम्बर लखनऊ कल शाम को गोमती नगर लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के रामलाल मेमोरियल प्रेक्षा ग्रह में लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा का वार्षिक उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य प्रबंधक एवं संस्थापक डॉ एसपी सिंह लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज की निदेशक नेहा सिंह द्वारा दीप प्रवजलित करके कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना सरस्वती वंदना के साथ हुई।
शुरुआती कार्यक्रम में शिक्षा की ज्योति गीत पर छात्राओं ने अलग-अलग भूमिका में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी सभी अभिभावकों ने अध्यापक गणों ने खूब प्रशंसा की खेलों की ड्रेस में खिलाड़ी चक दे इंडिया गीत पर अपने-अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए एक पल को लगा मानो खेल के मैदान में आ गए हो।
जिसको खूब सराहा गया। वार्षिक उत्सव के अवसर पर अभी हाल ही में जयपुर में क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित अर्जुन कप_ 2024 आमंत्रण राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ताइक्वांडो खिलाड़ियों में सम्मानित होने वाले दिव्या राजवंश, विनायक राजवंश, संस्कार शुक्ला, अनुभव तिवारी, आनंद तिवारी, अथर्व राय , अक्षज वर्मा रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ, वंदना, डॉ ,समीना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रधानाचार्य, श्रद्धा यादव (आईएफएस) वह फिल्मी कलाकार तूलिका बनर्जी थी।
यह सभी खिलाड़ी वर्तमान समय में मास्टर अतुल यादव से ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज की निदेशक नेहा सिंह व लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर की प्रधानाचार्य मीना तिवारी ने विनायक राजवंश व दिव्या राजवंश के खेल प्रदर्शन की प्रशंसा की व वह उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य मीना तिवारी व सुनंदा माथुर जी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
धन्यवाद