द्वितीय भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई स्मारक 37वीं सब जूनियर, 5वीं कैडेट, 39वीं जूनियर व 38वीं सीनियर राज्य ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर से
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। द्वितीय भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई स्मारक 37वीं सब जूनियर, 5वीं कैडेट, 39वीं जूनियर व 38वीं सीनियर राज्य ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर, 2021 तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा।
उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो संघ के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वाण्डो संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के करीब 1000 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गो के खिलाड़ी कलर बेल्ट व ब्लैक बेल्ट के वर्गो में क्यूरगी, पूमसे व स्पीड किकिंग में दांव पर लगे 109 स्वर्ण, 109 रजत व 218 कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
यह भी पढ़े : Video: वॉर्नर ने रोहित पर लगाया ‘चोरी’ का आरोप! सोशल मीडिया पर मचा घमासान
उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो संघ के अध्यक्ष श्री शैलेश कुमार सिंह (विधायक व पूर्व अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय) की देख-रेख में होने वाली इस प्रतियोगिता में लखनऊ, लखीमपुर, चंदौली, बरेली, बलरामपुर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, अलीगढ़, ललितपुर, उन्नाव, प्रयागराज, सीतापुर, अम्बेडकनगर, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मेरठ, कानपुर, गौतमबुद्धनगर व बागपत सहित 50 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी।
यह भी पढ़े : T20 WORLD CUP : ‘मेंटर’ धोनी ACTION में नजर आये, खिलाड़ियों के साथ की चर्चा
इनमें प्रदेश के कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय डा.दिनेश शर्मा के करकमलों द्वारा 20 अक्टूबर को किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में इंटरनेशनल रेफरी सुभाष ठाकुर-हिमाचल प्रदेश, इंटरनेशनल रेफरी मनोज कुमार-हरियाणा, इंटरनेशनल रेफरी संतोष कुमार मोहंती-उड़ीसा, नेशनल रेफरी कमल सिंह बिष्ट-उत्तराखंड, नेशनल रेफरी वंदना-उत्तराखंड, नेशनल रेफरी सुबोध कुमार-चंदौली आदि प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करेंगे।
उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो संघ द्वारा प्रथम भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई मेमोरियल ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2018 में दिनांक 20 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम मे किया गया था।