न्यूज़ डेस्क
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस द्वारा एक्शन लेने के बाद ताहिर हुसैन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही उनके चांदबाग़ स्थित घर को और खजूरी स्थित फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया है। ताहिर पर दयालपुर पुलिस स्टेशन में धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि उन पर कई बार चाकुओं से वार किये गये। अंकित की हत्या का आरोप ताहिर पर लगा है। इस बारे में ताहिर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अगर पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आती है तो मई उसका सहयोग करुंगा। साथ ही उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया है।
Aam Aadmi Party (AAP) suspends Councilor Tahir Hussain from the primary membership of the party. (file pic) pic.twitter.com/q4gtTpvVwW
— ANI (@ANI) February 27, 2020
एसआईटी का हुआ गठन
वहीं, अब दिल्ली हिंसा की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम को सौंपी गई है। इसके लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के तहत दो एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी की एक टीम के मुखिया डीसीपी जॉय टिर्की होंगे जबकि दूसरी टीम के हेड डीसीपी राजेश देव होंगे।
पहुंचा रहे राहत सामग्री
दूसरी तरफ दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में अब हालात पहले से ज्यादा बेहतर होने लगे हैं। तीन दिन तक हिंसाग्रस्त रहे इस इलाके में बीते दिन रिश्तों के बीच तालमेल देखने को मिला। यहां हालात सुधरते ही दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वॉलंटियर्स की टीम हिंसा पीड़ितों के लिए खाना और दवाइयां बांटती नजर आई। उन्होंने बिना किसी का धर्म जाने हर किसी को खाना खिलाने और दवाई बांटने का काम किया।
मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये
इससे पहले बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिंसा में हुए घायलों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। दिल्ली सरकार मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देगी। गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा फिर वो चाहे आम आदमी पार्टी से ही क्यों ना हो।