Monday - 28 October 2024 - 4:27 PM

टी20 विश्व : इधर भारत ने बांग्लादेश को हराया तो उधर अफगानिस्तान ने कर दिया बड़ा उलटफेर, कंगारू चित

जुबिली स्पेशल डेस्क

टी-20 विश्व कप अब रोमांचक दौर में पहुंच गया है। पहले दौर के बाद सुपर-आठ की जंग शुरू हो गई है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

पहले उसने अफगानिस्तान को पराजित किया और फिर उसके बाद बांग्लादेश को कल ही 50 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल के लिए मजबूती से कदम बढ़ा दिया है। दूसरी तरफ टी-20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर तब देखने को मिला जब अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर सनसनी फैला दी है।

इसके साथ जहां एक ओर सुपर-आठ में भारत जीत की राह पर है और सेमीफाइनल के करीब है तो दूसरी तरफ अब अफगानिस्तान भी सुपर-आठ की जंग में भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है।

23 जून को किंग्सटन के अर्नोस वेल ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। मैच शुरू होने से पहले मान लिया गया था ऑस्ट्रेलिया जीतकर सेमीफाइनल के मजबूती से कदम बढ़ा देगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका और इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से पराजित सेमीफाइनल के लिए अपने आप को बना रखा है।

मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 149 रन बनाने थे, लेकिन वह 127 रन पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान की जीत के हीरो गुलबदीन नायब रहे, जिन्होंने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 148 रन का मामूली स्कोर बनाया लेकिन अफगानी गेंदबाजों ने उनको कम स्कोर रोकते हुए 127 रन पर ढेर कर दिया।

अफगानिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने  चार चौके और इतने ही छक्के जड़े।

वहीं इब्राहिम जादरान ने छह चौके की मदद से 48 गेंदों पर 51 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने इस मैच में हैट्रिक ली। कमिंस ने लगातार गेंदों पर राशिद खान, करीम जनत और गुलबदीन नायब को आउट किया।

पैट कमिंस ने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक ली है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ  पिछले मैच में भी हैट्रिक ली थी। इसके अलावा एडम जाम्पा ने दो और मार्कस स्टोइनिस ने एक विकेट लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com