जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बैठक के बाद 2021 टी20 विश्व कप को लेकर फैसला कर लिया है और ये भारत में आयोजित किया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के प्रमुखों ने आईसीसी की बैठक के दौरान वर्चुअल मंच पर ये फैसला लिया। इससे पहले आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने पहले ही साफ कर दिया था कि बीसीसीआई को 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है और वे ऐसा ही करना चाहेंगे।
ये भी पढ़े: इक्कीसवीं सदी की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है नई शिक्षा नीति
ये भी पढ़े: छात्रों-शिक्षकों और अधिवक्ताओं के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन, रखी ये मांग
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2020 स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद कहा जा रहा था अगर भारत मान जाता है तो 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को मिल सकती थी। हालांकि ऐसा संभव नहीं हो सका।
इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में विश्व टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब यह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा। इसके अलावा आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को रद्द कर दिया है। अब यह टूर्नामेंट 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में ही खेला जाएगा।
ये भी पढ़े: 13000 सरकारी स्कूलों में तालाबंदी की तैयारी
ये भी पढ़े: सोनू सूद ने अब उठाया एक लाख नौकरियों का बीड़ा