जुबिली स्पेशल डेस्क
अबू धाबी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में बुधवार को यहां अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने शानदार क्रिकेट खेली है।
हालांकि देखा जाये तो इंग्लैंड को न्यूजीलैंड से सावधान रहने की जरूरत है। दोनों के बीच शाम 7.30 बजे टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम की पूरी कोशिश होगी कि वो इस मैच में इंग्लैंड से 2019 विश्व कप (वनडे) के फाइनल और 2016 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगा।
चोटिल खिलाडिय़ों से जूझ रही है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम टी-20 विश्व कप के ग्रुप-1 में भले ही टॉप रही हो लेकिन खिलाडिय़ों का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कई खिलाड़ी अपनी चोट की वजह से जूझ रहे हैं।
सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के चोटिल होकर इस मैच से बाहर है। जेसन रॉय के न होने से इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर गहरा असर पड़ सकता है।
रॉय के बाहर होने बटलर के साथ जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत कर सकते हैं।सैम बिलिंग्स को मौका दिया जा सकता है। टायमल मिल्स भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
कीवियों के पास जीत का सुनहरा मौका
न्यूजीलैंड की करें तो भले ही 2019 में ये टीम लगातार दूसरी बार विश्व चैम्पिनयन बनते-बनते रह गया हो लेकिन न्यूजीलैंड ने हाल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अपने नाम जरूर की है।
ऐसे में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी जीत का मौका है। कीवियों ने भारत जैसी मजबूत टीम को आसानी से हराया है।
टीमें इंग्लैंड: ऑयन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, डेविड मलान, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जेम्स विन्से, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, टॉम कुरेन, रीस टॉपली, डेविड विली
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, टिम सेफर्ट, एडम मिल्ने