Wednesday - 30 October 2024 - 8:31 PM

T20 World Cup SA vs BNG: जीत से द. अफ्रीका का सेमी फाइनल दावा मजबूत

जुबिली स्पेशल डेस्क

अबू धाबी। तेज गेंदबाजों कैगिसो रबादा और एनरिक नोर्त्जे के तीन-तीन विकेटों के बल पर दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को आईसीसी टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए केमुकाबले में मंगलवार को छह विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में मात्र 84 रन का स्कोर ही बना सकी। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने 13.3 ओवर में चार विकेट लक्ष्य हासिल कर लिया है।

मिलर भी एक चौके के सहारे दो गेंदों पर पांच रन बना कर नाबाद रहे। इसके अलावा रैसी वैन डर डुसेन और क्विंटन डी कॉक ने क्रमश: 27 गेंदों पर 22 और 15 गेंदों पर 16 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की टीम पहले ही इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

इससे पूर्व बांग्लादेश की बल्लेबाजी एक बार फिर सुपर फ्लॉप रही। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कैगिसो रबादा और एनरिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

https://twitter.com/OfficialCSA/status/1455520523035815942?s=20

इसका नतीजा यह रहा कि बांग्लदेश की पूरी टीम 18.2 ओवर में मात्र 84 रन पर ढेर हो गई। बंगलादेश की तरफ से ओपनर लिटन दास ने 36 गेंदों पर एक चौके के सहारे 24 रन, आठवें नंबर के बल्लेबाज मेहदी हसन ने 25 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 27 रन का योगदान दिया।

जबकि शमीम हुसैन ने 20 गेंदों में 11 रन की पारी खेली जबकि अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। बंगलादेश की टीम अपने पांच विकेट मात्र 34 रन के स्कोर पर ढेर हो गए।

यह भी पढ़ें : उपचुनाव: बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

यह भी पढ़ें :  मनीष मर्डर केस : पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली गोरखपुर पुलिस की पोल

यह भी पढ़ें : कैप्टन-शाह की मुलाकात से कांग्रेस में उठा सियासी बवंडर

इसके बाद उसकी वापसी की राह और मुश्किल हो गई। बांग्लादेश की टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार हुई है। प्रतियोगिता से बांग्लादेश की टीम बाहर हो गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com