जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इस साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टी-20 विश्व कप मुकाबलों के ग्रुपों की ऐलान कर दिया है।
जरूरी बात यह है कि भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 विश्व कप के एक ही ग्रुप में है। आईसीसी के अनुसार दोनों टीमें सुपर-12 के ग्रुप-2 में शामिल है। दोनों टीमें अंतिम बार साल 2019 विश्व कप में खेली थी और भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है।
बता दें कि कोरोना की वजह से टी-20 विश्व कप भारत में आयोजित नहीं किया जा रहा है बल्कि यूएई और ओमान में खेला जाएगा।
आईसीसी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर को आयोजित किया जायेगा।
ओमान में हुए समारोह में आईसीसी ने इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी है। ओमान में हुए समारोह में आईसीसी अधिकारियों के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह ने भी हिस्सा लिया।
जानकारी मिल रही है कि आईसीसी अगले हफ्ते पूरा कार्यक्रम जारी कर सकता है। आईसीसी की माने तो प्रतियोगिता के पहले दौर में क्वालिफाइंग मुकाबले होंगे। इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेंगी।
प्रारंभिक दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।