जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप शुरू हो गया है। भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप के लिए कमर कस ली है और टीम इंडिया को सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहला वॉर्म अप मैच खेलना है।
इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वॉर्म अप मैच खेलना है। इस बीच भारतीय टीम ने मैदान पर कड़ा अभ्सास किया है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जमकर पसीना बहाया है।
अभ्यास सत्र के दौरान मेंटकर महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ लम्बी चर्चा करते नजर आये है। इस दौरान पंत्र भी मौजूद नजर आये।
https://twitter.com/BCCI/status/1449766996879548428?s=20
इसके आलावा माही ने अलग-अलग खिलाडिय़ों से बातचीत की है। हालांकि माही का पूरा ध्यान युवा खिलाडिय़ों पर रहा। ऋ षभ पंत, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाडिय़ों के साथ उन्होंने चर्चा की।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरे सामने आई है। बीसीसीआई ने भी सोमवार को फोटो शेयर की है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि एमएस धोनी कोच रवि शास्त्री, भरत अरुण, विक्रम राठौड़ और एस. श्रीधर के साथ बातचीत करते नजर आये।
Hello. We. Are. Here! #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/Nco4LOOhMa
— BCCI (@BCCI) October 17, 2021
बता दें कि हाल में माही की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी आईपीएल का खिताब जीता है। धोनी के टीम से जुडऩे से टीम के कप्तान और पूरी टीम काफी खुश है और उनके जुड़ेने टीम को बड़ा फायदा होगा।
विराट भी पहले ही कह चुके हैं कि एमएस धोनी के टीम के साथ जुडऩे से काफी फायदा होगा और टीम को बूस्ट मिलेगा। टी-20 विश्व कप में भारत को पहला मुकाबला पाकिस्तान से खेलना है। इसके बाद न्यूजीलैंड और फिर अफगानिस्तान से टक्कर लेनी होगी।
टी-20 विश्व कप 2021 में भारत के मुकाबले
- 24 अक्तूबर बनाम पाकिस्तान
- 31 अक्तूबर बनाम न्यूजीलैंड
- 3 नवंबर बनाम अफगानिस्तान
- 5 नवंबर बनाम B1
- 8 नवंबर बनाम A2
टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी