स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से खेलों की दुनिया पर भी ब्रेक लग चुका है। ओलम्पिक को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है जबकि क्रिकेट की दुनिया में सन्नाटा पसरा हुआ है।
कई बड़ी सीरीज के साथ-साथ आईपीएल को भी टाल दिया गया है। अब खबर है कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी संकट के बादल छा गए है। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस टूर्नामेंट को भी टाला जा सकता है।
ये भी पढ़े: प्रदीप सुविज्ञ का कार्टून : अर्थव्यवस्था का बोझ
हालांकि इसको लेकर अंतिम फैसला कल यानी शुक्रवार को किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मिलकर इसके आयोजन को लेकर टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेगी।
बता दें कि 23 अप्रैल को भी इसपर चर्चा हुई थी और कहा गया था कि स्थिति में कड़ी नजर रखी जाये। सीए के चीफ कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स के अनुसार टूर्नामेंट को लेकर सभी तरह के विकल्प की तलाश की जा रही है। इसके साथ सही समय पर टूर्नामेंट के आयोजन पर फैसला किया जाएगा।
उधर जानकारी यहां तक मिल रही है पूरा टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में कराने को लेकर चर्चा हो सकती है। हालांकि हालात ऐसे नहीं है कि टूर्नामेंट सही समय पर हो सके। बता दे कि टी-20 विश्व कप 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है।