- भारत और स्कॉटलैंड के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा
- टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 7 बजे होगा।
- इस मैच की लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे
- इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत का बस किस्म्मत पर नहीं है लेकिन उसकी पूरी कोशिश यही है कि टी-20 विश्व कप के बचे हुए मैच में बड़ी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करे।
स्कॉटलैंड के खिलाफ शुक्रवार को भारत के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला होगा। इतना ही नहीं भारत बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा ताकि उसका रन रेट और अच्छा हो सके।
हालांकि स्कॉटलैंड की टीम भले ही कमजोर मानी जा रही हो लेकिन इस चुनौती को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। इस मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा एंड लोकश राहुल पर सबकी नज़र होगी। दोनों ने अफ़ग़ान के खिलाफ शानदार खेल दिखाया।
दोनों ने 140 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर भारतीय टीम को जोरदार शुरुआत दी थी। ऐसे में दोनों से आज इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया और दोनों ने शानदार खेल दिखाया।
दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 22 गेंदों में 63 रन की नाबाद साझेदारी की। भारतीय टीम इन दोनों से अगले मैचों में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
संभावित एकादश
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बैरिंगटन, मैथ्यू क्रॉस, अलास्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, सफ्यान शरीफ, मार्क वाट, ब्रैडली व्हील
अफगानिस्तान के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला और उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। चार साल बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी करते हुए अश्विन ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये।