जुबिली स्पेशल डेस्क
ऑस्ट्रेलिया में रविवार को टी-20 विश्व कप आगाज हो गया है। प्रतियोगिता के पहले दिन दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले फेज में क्वालीफिकेशन राउंड के मुकाबलों को आयोजित किया जा रहा है।
इसके बाद मेन मुकाबले खेले जायेगे। पहले दिन मौजूदा एशियाई चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के टक्कर शुरू हो गई है जबकि दिन के दूसरे मैच में यूएई और नीदरलैंड आमने सामने होगी।
पहला राउंड
- ग्रुप ए: नामीबिया, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और यूएई
- ग्रुप बी: आयरलैंड, स्कॉट्लैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे
सुपर 12 राउंड
- ग्रुप 1: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की उपविजेता
- ग्रुप 2: बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की उपविजेता
क्वालिफाइंग मैचों का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
- ऑस्ट्रेलिया के 7 जगहों पर क्रिकेट विश्वकप कप 2022 के मुकाबले खेले जाएंगे
- 16 अक्टूबर श्रीलंका बनाम नामीबिया, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे
- 16 अक्टूबर यूएई VS नीदरलैंड, जिलॉन्ग, दोपहर 1.30 बजे
- 17 अक्टूबर वेस्टइंडीज VS स्कॉटलैंड, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे
- 17 अक्टूबर जिम्बाब्वे VS आयरलैंड, होबार्ट, दोपहर 1.30 बजे
- 18 अक्टूबर नामीबिया VS नीदरलैंड, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे
- 18 अक्टूबर श्रीलंका VS यूएई, जिलॉन्ग, दोपहर 1.30 बजे
- 19 अक्टूबर स्कॉटलैंड VS आयरलैंड, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे
- 19 अक्टूबर वेस्टइंडीज VS जिम्बाब्वे, होबार्ट, दोपहर 1.30 बजे
- 20 अक्टूबर नीदरलैंड्स VS श्रीलंका, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे
- 20 अक्टूबर नामीबिया VS यूएई, जिलॉन्ग, दोपहर 1.30 बजे
- 21 अक्टूबर आयरलैंड VS वेस्टइंडीज, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे
- 21 अक्टूबर स्कॉटलैंड VS जिम्बाब्वे, होबार्ट, दोपहर 1.30 बजे
भारत में आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2022 के सभी मैच रविवार (16 अक्टूबर) से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे।
वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी। कॉमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी के अलावा स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगी। टूर्नामेंट में तीन दिन तीन – तीन मैच होने है।
27 अक्टूबर, 30 अक्टूबर और 6 नवंबर को तीन-तीन मैच होने हैं। मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 5.30, सुबह 9.30 बजे, दोपहर 12.30, दोपहर 1.30 बजे और शाम 4.30 बजे से होने हैं।
T20 World Cup 2022 में भारत के सभी मुकाबलों की टाइमिंग
- भारत बनाम पाकिस्तान: 23 अक्टूबर मेलबर्न क्रिकेट मैदान – दोपहर 1.30 बजे से
- भारत बनाम A2: 27 अक्टूबर सिडनी क्रिकेट मैदान – दोपहर 12.30 बजे से
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पर्थ स्टेडियम – शाम 4.30 बजे से
- भारत बनाम बांग्लादेश: एडिलेड ओवल – दोपहर 1.30 बजे से
- भारत बनाम B1: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड – दोपहर 1.30 बजे से
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे इस मेगा क्रिकेट इवेंट में 16 टीमें खिताब के लिए जोर लगाएंगी। इसमें मेजबान और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपना खिताब बरकरार रखने की कोशिश करेगा।
आईसीसी के इस टूर्नामेंट का आयोजन 29 दिनों तक ऑस्ट्रेलिया के सात अलग-अलग स्थानों पर होगा। इस दौरान कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे।