जुबिली स्पेशल डेस्क
अबू धाबी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर शनिवार को टी-20 विश्व कप 2021 के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से पराजित कर जीत से शुरुआत की और पूरे अंक हासिल कर लिए।
ग्रुप -ए के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन का मामूली स्कोर रखा लेकिन ऑस्ट्रेलिया को इस लक्ष्य का पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी और उसके पसीने छूट गए। ऑस्ट्रेलिया ने किसी तरह से 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 121 टी-20 विश्व कप में जीत से शुरुआत की है।
ऑस्ट्रेलिया ने द. अफ्रीका को रोका कम स्कोर पर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरे मैच में संघर्ष करती नजर आई। इस वजह से 20 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन ही बना सकी।
कंगारुओं की तरफ से जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 19, एडम जम्पा ने चार ओवर में 21 और मिचेल स्टार्क ने चार ओवर में 32 रन देकर दो-दो विकेट चटकाये जबकि पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल को भी एक-एक विकेट मिला।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2021/10/Aus-Vs-SA-e1635000914589.jpg)
लगातार गिरते रहे विकेट
क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग करने आए कप्तान तेम्बा बावुमा को ग्लेन मैक्सवेल पहला शिकार बने और वो केवल सात गेंदों पर 12 रन ही बना सके।
वहीं डी कॉक एक चौके की मदद से 12 गेंदों पर सात, जबकि आखिरी अभ्यास मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक शतक जडऩे वाले रैसी वान डेर डुसेन तीन गेंदों पर दो रन बना कर पावेलियन लौटे। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका की टीम चोटी के तीन बल्लेबाज केवल 23 रन के योग पर ढेर हो गए।
टॉप ऑडर के नाकाम होने के बाद एडेन माक्ररम ने थोड़ संघर्ष किया और हेनरिक क्लासेन ने मिलकर अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। एडेन माक्ररम ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये।
उनकी इस पारी के सहारे दक्षिण अफ्रीका 100 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा। उन्होंने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 36 गेंदों पर 40 रन की अहम पारी खेली।
लक्ष्य हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया के छूटे पसीने
मामूली स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान आरोन फिंच के शून्य और डेविड वार्नर के 14 रन बनाकर टीम के 20 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद स्टीवन स्मिथ ने 34 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 35 रन ,ग्लेन मैक्सवेल ने 21 गेंदों में 18 रन , मार्कस स्टॉयनिस ने 16 गेंदों में तीन चौकों के सहारे नाबाद 24 और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 10 गेंदों में दो चौकों के सहारे नाबाद 15 बनाकर अपनी टीम को किसी तरह से जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों ने इस मुकाबले को अंतिम ओवर तक ले जाने में कामयाब रहे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दो गेंद रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।