जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 विश्व कप का अहम मुकाबला शनिवार को एंटीगा में खेला जायेगा। ये मुकाबला रात आठ बजे शुरू होगा। अगर इस मैच में भारतीय टीम जीत जाती है तो सीधे तौर पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए ये मुकाबला करो मरो जैसा है क्योंकि अगर उसे हार मिलती है तो उसका सफर यहीं पर खत्म हो जायेगा।
Head to Head in T20I
- टी-20 में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 13 मुकाबले खेले गए है
- 12 मैच टीम इंडिया जीतकर अपना दबदबा क़याम किया है
- एक मैच बांग्लादेश की टीम जीतने में सफल रही है
- टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए हैं
- भारतीय टीम चारों मैच जीतने में सफल रही है
पिच से रहना होगा सावधान
भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला कड़ा साबित हो सकता है क्योंकि एंटीगा पिच में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। पिच रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन खेल के आगे बढऩे के बाद स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। बल्लेबाजों को यहां पर संभल कर खेलना होता है।
दोनों टीमों के पास विश्व स्तर के स्पिनर होने की वजह से मैच रोमांच होने की संभावना है। सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 35 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें 16 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं, 17 मैच बाद में बैटिग करने वाली टीम को जीत मिली है।
ऐसी स्थिति में कौन पहले बल्लेबाजी करता है या गेंदबाजी करता है, ये उतना अहम नहीं होने जा रहा है लेकिन स्पिनरों का यहां पर बोलबाला देखने को मिल सकता है।
India Probable XI (भारत संभावित XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
Bangladesh Probable XI ( बांग्लादेश संभावित XI)
तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तनजीम शाकिब