जुबिली स्पेशल डेस्क
टी-20 विश्व कप के सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो गए है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी है जबकि आज यानी गुरुवार को भारत की टक्कर अफगानिस्तान से है और ये मैच काफी रोमांचक होने की संभावना है। अफगानिस्तान की टीम इस वक्त अच्छा क्रिकेट खेल रही है।
उसने पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर कई टीमों को पराजित किया। टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने अभी तक शानदार क्रिकेट खेली है और ऐसे में भारतीय टीम को एलर्ट होने की जरूरत है क्योंकि सुपर-8 में किसी भी तरह की गलती की गुजांइश नहीं है।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक सभी मैच जीते हैं। हालांकि विराट कोहली की फॉर्म इस वक्त चिंता का विषय है। उन्होंने अब तक रन नहीं बनाये। टीम में कुछ बदलाव होना संभव है और चहल या फिर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।
द्रविड़ ने कहा
द्रविड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत में कहा ‘‘किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है। न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां थोड़ी अलग थीं। हमें यहां (बारबाडोस में) कुछ अलग करने की जरूरत हो सकती है. युजी (युजवेंद्र चहल) या कुलदीप (यादव) का इस्तेमाल यहां किया जा सकता है।
” उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास हरफनमौला खिलाड़ी हैं। हमारे पास आठ बल्लेबाज थे, लेकिन हमारे पास सात गेंदबाजी विकल्प भी थे।’ द्रविड़ ने यह भी कहा कि भारत अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर लचीला रहेगा और परिस्थितियों के अनुसार इसमें बदलाव करेगा।
India Probable XI (भारत संभावित XI)
रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह
Afghanistan Probable XI (अफगानिस्तान संभावित XI)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम ज़द्रन, गुलबदीन नैब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी
India vsAfghanistan : क्या है रिकॉर्ड
- दोनों टीमों के बीच टी-20 में कुल 8 मैच खेले गए है।
- 7 मैच भारतीय टीम ने जीते है।
- एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।
- अफगानिस्तान की टीम भारत से अबतक एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान का स्क्वॉड
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक