जुबिली स्पेशल डेस्क
टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया लेकिन ग्रुप-बी की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है।
हालांकि पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन अगली टीम कौन होगी इसको लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं है। कल रैसी वान डेर डुसेन (नाबाद 94) और एडन मारक्रम (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतक तथा उनके बीच 52 गेंदों पर 103 रन की अविजित साझेदारी और तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा की हैट्रिक की बदौलत इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप के ग्रुप-ए के मुकाबले में शनिवार को 10 रन से पराजित किया लेकिन सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का नहीं कर सकी है। इस ग्रुप से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।
अब अगर बात ग्रुप-बी की जाये तो आज अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जायेगा। हालांकि इस मुकाबले में भारत नहीं खेल रहा है लेकिन अबु धाबी में होने वाले इस मैच पर करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें टिकी हुई हैं।
पाकिस्तान की टीम लगातार चार मैचों में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। अभी दूसरे सेमीफाइनलिस्ट होना है।
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच के नतीजे पर टिका है भारतीय टीम का भी भविष्य। न्यूजीलैंड टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में होगी, वहीं मोहम्मद नबी अफगान टीम की कप्तानी करने नजर आयेगे। आइए जानते हैं इस मैच के बाद क्या समीकरण बनते हैं….
अगर NZ जीतता है
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल करती है तो अफगानिस्तान बाहर हो जायेगा और आसानी से सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम पहुंच जायेगी।
इस जीत से न्यूजीलैंड की टीम के आठ अंक हो जायेगे जो भारत और अफगानिस्तान को बाहर करने के लिए काफी है।
वहीं अगर पाकिस्तान को स्कॉटलैंड से अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ती है तो इस स्थिति में न्यूजीलैंड बेहतर रन औसत के सहारे अपने ग्रुप में टॉप पहुंच सकता है। इस स्थिति में भारत और अफगान बाहर हो जायेगा।
अफगानिस्तान की जीत से…
अफगानिस्तान की टीम अगर आज न्यूजीलैंंड को हरा देती है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार बढ़ जायेगे। अफगानिस्तान के छह अंक हो जाएंगे, जो उन्हें न्यूजीलैंड के बराबर आ जायेगी।
अफगानिस्तान के मुकाबले खराब नेट रनरेट के चलते न्यूजीलैंड की टीम बाहर हो जायेगी। हालांकि अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है लेकिन उसकी नजरें सोमवार को नामीबिया के खिलाफ भारत के मुकाबले पर होगी क्योंकि अब पूरा खेल नेट रनरेट पर टिक जायेगा।
भारत नेट रनरेट को ध्यान में रखकर इस मुकाबले में उतरेगा ताकि वो न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान पछाड़ सके।
अफगानिस्तान तभी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है जब यदि भारत नामीबिया के खिलाफ हारता है या जीत के बावजूद उसका नेट रनरेट अफगानिस्तान से कम रहता है।
भारत तब सेमीफाइनल में पहुंचेगा जब वो नामीबिया को बड़े अंतर से हराता है और उसका नेट रनरेट कीवी और अफगानिस्तान से अच्छा रहे।
अगर मैच टाई या अनिर्णीत समाप्त तब क्या होगा
अगर बारिश या फिर किसी और कारण से मैच नहीं होता है जो न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को आपस में अंक बांटने पड़ते हैं तो न्यूजीलैंड सात अंकों तक पहुंच जाएगा, जिससे भारत के लिए उनका पीछा करना असंभव हो जाएगा।
इसके साथ ही असीमित सुपर ओवरों के नियम के चलते मैच के टाई पर छूटने की कोई भी संभावना नहीं है। फिर भी यदि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को आपस में अंक बांटने पड़ते हैं तो न्यूजीलैंड सात अंकों तक पहुंच जाएगा, जिससे भारत बाहर हो जायेगा।