जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को अभी नहीं कराने का फैसला किया गया है। दरअसल कोरोना काल में अभी तक क्रिकेट का खेल बहाल नहीं हो पाया है। हालांकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। दूसरी ओर भारतीय टीम भी अभी तक मैदान पर वापसी नहीं कर पायी है।
जहां तक आईपीएल की बात है तो इसको लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक टी-20 विश्व कप के न होने पर आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हवाले से खबर है कि इस हफ्ते टी20 विश्व कप को आधिकारिक तौर पर निलंबित कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: … तो नहीं था WORLD CUP फाइनल फिक्स
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : बूम-बूम अफरीदी को हुआ कोरोना
ये भी पढ़े: लार पर लगा बैन तो पड़ेगा गेंदबाजों पर ये असर
कोविड-19 महामारी के कारण बनी लॉजिस्टिक समस्या को देखते हुए आईसीसी 18 अक्टूबर से 25 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप को टाल सकता है। ऐसे में आईपीएल का रास्ता साफ हो सकता है।
आईसीसी बोर्ड टी-20 विश्व कप को लेकर इस हफ्ते कोई घोषणा कर सकता है। गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी-20 विश्व कप आयोजन किया जाना है। जानकारी के मुताबिक इसे किसी और देश में कराना भी आसान नहीं है, इसलिए टी-20 विश्व कप को टाला जाना तय माना जा रहा है। उधर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी अपने खिलाडिय़ों को आईपीएल में खेलने को लेकर कोई रोक नहीं लगायेगी। हालांकि इंग्लैंड के साथ उसे सीरीज खेलनी होगी। इसके बाद आईपीएल में भाग ले सकते हैं।।