जुबिली स्पेशल डेस्क
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (15 रन पर तीन विकेट), लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (15 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (10 रन पर दो विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (28 रन पर एक विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (50) और रोहित शर्मा (30) तूफानी पारी के बदौलत भारत ने आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो मुकाबले में शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को आठ विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल की उम्मीदों को अब जिंदा रखा है।
इतना ही नहीं बड़ी जीत के साथ भारत के पास कुल चार अंक हो गए है और उस रन रेट भी काफी बेहतर हो गया है।
भारत ने स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में 85 रन पर ढेर करने के बाद 6.3 ओवर में दो विकेट पर 89 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ भारत का नेट रन रेट अफगानिस्तान से बेहदतर हो गया है।भारत का नेट रन रेट प्लस 1.619 पहुंच गया है जबकि अफगानिस्तान का नेट रन रेट प्लस 1.481 है।
भारत को नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा जबकि अफगानिस्तान टीम न्यूजीलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से हरा दे। इसके बाद भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान टीम के अंक समान होंगे। ऐसी स्थिति में बेहतर रन रेट वाली टीम सेमी में पहुंचेगी।
भारत ऐसे पहुंच सकता है सेमीफाइनल में
- टीम इंडिया नामीबिया को बड़े अंतर से हराए
- अफगानिस्तान अगले मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे
- ऐसा होने पर तीन टीमों के 6 प्वाइंट होंगे
- तब नेट-रनरेट का काम शुरू होगा, ऐसे में इंडिया को फायदा होगा
- टीम इंडिया का नेट रन रेट भले ही न्यूजीलैंड (6 अंक) से ज्यादा हो लेकिन अंकों के मामले में वह आगे है
- पाकिस्तान 4 मैचों में 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है
- पाक का नेट रन रेट +1.065 है
- न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.277 है
- अफगानिस्तान टीम का नेट रन रेट +1.481 है
- अफगानिस्तान4 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है