Tuesday - 29 October 2024 - 1:00 PM

T20 WC : आज से शुरू हो रहे हैं सुपर-12 के मुकाबले

  • आज ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में भिड़ंत
  • MATCH दोपहर बाद 3:30 बजे से खेला जाएगा 
  • इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज होगी भिड़ंत
  • इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा 

सुपर-12

गुप-1 : इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नामिबिया

ग्रुप -2 : भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्काटलैंड, बांग्लादेश

जुबिली स्पेशल डेस्क

अबू धाबी। टी-20 विश्व कप का आगाज हो गया है। क्वलीफिकेशन दौर में श्रीलंका, बांग्लादेश, नामिबिया और स्काटलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-12 में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

ऐसे में ग्रुप ए में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और नामिबिया को जगह मिली है जबकि ग्रुप-बी में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्काटलैंड और बांग्लादेश की टीमों को शामिल किया गया है।

इन देशों के बीच अगले कुछ हफ्ते खिताब के लिए रोचक जंग देखने को मिलेगी। इसके साथ ही सुपर-12 के मुकाबले  शनिवार से शुरू हो रहे हैं।

शनिवार को दो मुकाबले सुपर-12 के खेले जायेगे। पहले मुकाबले में ग्रुप-ए के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा।

जबकि दूसरा मुकाबले में पिछले संस्करण के विजेता वेस्ट इंडीज और उप विजेता इंग्लैंड के बीच यहां शनिवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के पहले दिन भिड़ंत होगी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। मुकाबले से आधा घंटा पहले 7.00 बजे टॉस होगा।

ऑस्ट्रेलिया एंड दक्षिण अफ्रीका की टीमों पर एक नज़र

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुलडर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रैसी वैन डेर डूसन

इंग्लैंड एंड वेस्टइंडीज की टीमों पर एक नज़र

इंग्लैंड- इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, आदिल रशीद जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

वेस्टइंडीज- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, ड्वैन ब्रावो, रोस्टन चेस, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, अकील हुसैन, एविन लुइस, ओवेड मैक्वाय, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओशाने थॉमस, हेडल वाल्श

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com