- हार से वेस्टइंडीज़ की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है.
- साउथ अफ्रीका की टी-20 वर्ल्डकप 2021 में ये दो मैचों में पहली जीत है
जुबिली स्पेशल डेस्क
एडन मारक्रम (51 नाबाद) रासी वान दर दुसें (43 नाबाद) की शानदार पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के ग्रुप एक के अहम मैच में वेस्ट इंडीज की टीम को आठ विकेट से हराकर महत्वपूर्ण दो अंक हासिल कर लिए है।
वहीं इस हार से वेस्टइंडीज के लिए अब मुश्किलें बढ़ सकती है। इससे पूर्व वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज एविन लुइस की 56 रन की आतिशी पारी के सहारे 20 ओवर में आठ विकेट 143 रन का मामूली स्कोर बनाया है।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एडन मारक्रम ने 26 गेंदों पर चार छक्के व दो छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाये जबकि रासी वान दर दुसें 51 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 43 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिला दी।
इससे पूर्व एक समय दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया। हालांकि एक समय वेस्टइंडीज की टीम ने लुइस और लेंडल सिमंस ने ओपनिंग साझेदारी में 10.3 ओवर में 73 रन जोडक़र दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के लिए परेशानी जरूर खड़ी कर दी थी।
इसके बाद इस साझेदारी टूटने के बाद वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फेल होता नजर आया। लुइस ने मात्र 35 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के जड़ते हुए 56 रन की अहम पारी खेली जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाजी लेंडल सिमंस 35 गेंदों मैं बिना किसी बॉउंड्री के 16 रन का योगदान दे सके।
स्टार बल्लेबाज गेल पूरी तरह से फेल रहे हैं और केवल 12 रन ही बना सके। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 26 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। ड्वेन प्रिटोरियस ने 17 रन पर तीन विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महराज ने 24 रन पर दो विकेट चटकाये।