- T20 World Cup IND vs NZ
- 2 मैचों के बाद भी भारत की झोली खाली
- न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया
जुबिली स्पेशल डेस्क
टी-20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन अब तक उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। पहले मैच में उसे पाकिस्तान के हाथों पराजय झेलनी पड़ी जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
न्यूजीलैंड से मिली हार भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। दरअसल इस हार की वजह से टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल भरी हो सकती है।
ऐसे में अब अगर भारत सेमी फाइनल में पहुंचता है तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। बाकी मैचों में उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी तभी जाकर उसे प्लेऑफ में जगह मिल सकती है।
साल 2003 के बाद टीम इंडिया कभी भी आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाई है
पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंंड के खिलाफ भी भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों फ्लॉप साबित हुई है। हालांकि भारत ने अपने दूसरे मैच में टीम में बदलाव किया था लेकिन ये खिलाड़ी भी जीत नहीं दिला सके।
ईशान किशन, केएल राहुल से भारत को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन दोनों ही फ्लॉप साबित हुए जबकि विराट और रोहित भी यहां पर नाकाम रहे जबकि पंत, हार्दिक पंड्या भी बल्ले से पूरी तरह से नाकाम रहे।
हालांकि जडेजा ने अंतिम ओवर में कुछ हाथ दिखाते हुए टीम के स्कोर को 110 पहुंचाया था लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं था और न्यूजीलैंड ने 111 के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट खोकर पा लिया।
टी-20 वर्ल्डकप में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ये तीसरी हार है. 2007, 2016, 2021 के टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया है।
सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है टीम इंडिया
सेमीफाइनल में टीम इंडिया का पहुंचना अब काफी मुश्किल लग रहा है। दरअसल दोनों मुकाबले में टीम इंडिया बुरी तरह से हारी है और नेट-रनरेट के मामले में भी टीम काफी पीछे नजर आ रही है।
इस गु्रप में पाकिस्तान पहले सेमीफाइनल में अपना स्थाना पक्का कर चुकी है। वहीं अफगानिस्तान भी बड़े अंतर से दो मैच जीत गया है। अब टीम इंडिया को अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।
इसके आलावा कीवियों और अफगानिस्तान को एक मैच हारना होगा तभी जाकर भारत का भला हो सकता है। भारत के लिए राहत की बात सिर्फ ये हैं कि उसे अपने तीन आने वाले मुकाबले अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड जैसी टीम के खिलाफ खेलना है।