जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। टी-20 विश्व का आगाज हो गया है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से कल होगा। दोनों देशों के फैंस क्रिकेट से सबसे बड़े मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय टीम मैच से पहले ही मेलबर्न पहुंच गई और अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गई है। भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने क्रिकेट फैंस अपने-अपने तरीके से आगे आ रहे हैं।
Iss Sunday hone waali T20 Worldcup match ke liye @SrBachchan ji aur KBC ki team ki taraf se #TeamIndia ko all the best! 👍🏻
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, aaj raat 9 baje, sirf Sony par.#KBC2022 pic.twitter.com/cfTWwx15E4
— sonytv (@SonyTV) October 20, 2022
बॉलीवुड के सबसे बड़े दिग्गज ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए एक कविता सुनाई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उधर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी क्रिकेट का बुखार देखने को मिल रहा है।
भारत-पाकिस्तान सुपरहिट मुकाबला देखने के लिए क्रिकेट फैंस और स्थानीय खिलाडिय़ों ने कमर कस ली है। मैच भले ही ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा हो लेकिन नवाबों की नगरी में क्रिकेट फैंस अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए तैयार है। बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की तैयारी हो रही है।
टी-20 विश्व कप में दोनों देशों की इस ओपनिंग टक्कर के लिए फैंस का जुनून देखते ही बनता है। इस जुनून का दिलचस्प नजारा क्रिकेट स्टेडियम, होटल, पब और कैफे से लेकर गली-नुक्कड़ तक हर जगह देखने को मिल रहा है। नवाबों की नगरी लखनऊ में होटल, पब, कैफे से लेकर चाय की दुकान तक पर फैंस के लिए मैच की लाइव स्क्रीनिंग की तैयारी की जा रही है।
दीवाली के ठीक एक दिन पहले इस मुकाबले को देखने के लिए लोगों की बेचैनी लगातार बढ़ रही है। अधिकांश जगह फैंस ने प्रोजेक्टर के सामने की सीट पहले ही बुक करा ली है ताकि मैच के हर रोमांचक पल का पूरा लुत्फ उठाया जा सके और टीम इंडिया को चीयर कर सकें। जगह-जगह ढोल-डीजे भी लगाए गए हैं।
वहीं कई क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम पिछले विश्व कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला यहां पर लेने के लिए उतरेंगी।
वहीं कैफे बार संचालकों ने ग्राहकों ने इस मैच को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनकी कोशिश है कि स्टेडियम जैसा माहौल तैयार किया जाये। इसके लिए खास तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। वहीं फैंस के लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर भी रखे गए हैं।
मैच की लाइव स्क्रीनिंग के लिए टीवी और प्रोजेक्टर लगाये जा रहे हैं। लखनऊ के कई जगहों पर क्रिकेट के इस महामुकाबले का फीवर जोरों पर है।
क्रिकेट खेलने वाले बच्चों से लेकर नॉर्मल फैंस तक के बीच में भी इस मैच को लेकर खासा क्रेज दिख रहा है। हर कोई दिवाली से पहले पटाखे छोडऩे की तैयारी में बैठा हुआ है।

गुलमोहर क्रिकेट अकादमी के कोच राहुल सक्सेना ने जुबिली पोस्ट को बताया कि भारतीय टीम काफी संतुलित है रोहित,विराट,राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज है साथ ही सूर्यकुमार, हार्दिक,कार्तिक जैसे मैच फिनिशर है भुवनेश्वर,अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज है।
पाकिस्तान से हर लिहाज मे हम काफी अच्छी स्थिति मे है। भारत से मैचों मे विशेषकर वर्ड कप के मैच मे पाकिस्तान की टीम हमेशा दबाव मे रहती है।
शाहीन को लेकर के काफी बड़ी बातें कही जा रही है पर हर बार परिस्थिति एक जैसी नही होती उनका सामना रोहित शर्मा जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज से है जो एकदिवसीय मे 3 बार दोहरा शतक बना चुके है।
ये कहना गलत नही होगा की इस मैच मे भारतीय बल्लेबाज पुरानी गलतियों से सीखते हुए उनकी जम कर खबर लेंगे कुल मिलाकर एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा बेशक जीत भारतीय टीम की झोली मे आएगी।
भारत और पाकिस्तान मैच के लिए ,मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम लखनऊ में खास तैयारी की गई है। इतना ही नहीं इस दौरान भारतीय टीम की जीत के लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा है।
यहां पर कोचिंग लेने वाले बच्चे पूरी तरह से टीम इंडिया के रंग में नजर आयेगे। अपने साथ ढोल-नगाड़ों के साथ भारतीय टीम का हौसला यहीं से बढ़ायेंगे। इस दौरान की भारत की जीत के लिए रैली भी निकाली जायेगी।