जुबिली स्पेशल डेस्क
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो गए है। हालांकि दुनिया की नजर कल होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 मुकाबाले पर है।
इस मुकाबले को लेकर भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक अलग क्रेज़ देखने को मिल रहा है। ऐसे में दोनों टीमों पर कल होने वाले मुकाबले को लेकर अच्छा खासा दबाव होगा।
भारत और पाकिस्तान का मैच 24 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले विराट कोहली ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया है कि उनका पूरा फोकस कल होने वाले मुकाबले पर है और उनकी टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
विराट बोले कि हम कभी भी रिकॉर्ड की बात नहीं करते हैं, पहले क्या हुआ है इसपर फोकस नहीं है. मैच वाले दिन आप कैसे खेलते हैं, सबकुछ उसपर निर्भर करता है… पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत टीम है, उनके खिलाफ आपको अपना बेस्ट ही खेलना पड़ता है… पाकिस्तान के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेम को पलट सकते हैं, हमें अपने प्लान पर फोकस करना होगा…
जहां तक प्लेइंग-11 की बात है उसपर विराट कोहली ने कहा कि हम अपनी प्लेइंग-11 मैच के दौरान ही बताएंगे, हमारे पास काफी बढ़िया प्लेयर्स हैं।
विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर भी अपडेट दिया है और कैप्टन विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या की बॉलिंग को लेकर कहा कि हमें उसकी चिंता नहीं है, बतौर फिनिशर वो हमारे लिए काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
ऐसे में अगर ओवर्स की जरूरत पड़ती है, तो उसके लिए हमारे पास प्लॉन हैं ऐसे में हम उसको लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट हैं।
बता दें कि आईपीएल में हार्दिक पांडेया की फिटनेस और फॉर्म को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे । कहा तो यह भी जा रहा था कि विश्व कप की टीम में उनकी जगह नहीं बन रही है लेकिन बीसीसीआई ने उनपर पूरा भरोसा जताया है।
हालांकि उनके विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। टीम की गेंदबाजी को लेकर विराट ने कहा कि उनके पास अच्छा बॉलिंग अटैक है जिसकी वजह से काफी पॉजिटिव है। अब देखना होगा कि इस मुकाबले में भारतीय टीम कैस प्रदर्शन करती है।
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल