जुबिली स्पेशल डेस्क
सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (51) , ईशान किशन (70 रिटायर्ड हर्ट) और विकेटकीपर ऋ षभ पंत (नाबाद 29) की तूफानी पारी के बदौलत भारत ने इंग्लैंड को आईसीसी टी 20 विश्व कप के अभ्यास मैच में सोमवार को सात विकेट से पराजित कर अपनी दावेदारी को और मजबूती दी है।
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में भारत की टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया है। पंत ने क्रिस जॉर्डन की गेंद पर छक्का जडक़र भारत को जीत दिलायी है।
इससे पूर्व भारतीय गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी ने अरसे बाद टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते नजर आये और प्रभावी गेंदबाजी की और चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि जसप्रीम बुमराह ने 26 रन पर एक विकेट और लेग स्पिनर राहुल चाहर को 43 रन पर एक हासिल किए।
इस अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों को अच्छा अभ्यास करने को मिला। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 23 रन दिए लेकिन विकेट हासिल नहीं कर सके जबकि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भुवनेश्वर कुमार चार ओवर में 54 रन खर्च कर डाले और विकेट के लिए तरसते नजर आये। इस तरह से भुवनेश्वर कुमार रन लुटाकर काफी महंगे साबित हुए।
बात अगर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जाये तो जानी बेयरस्टो ने 36 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 49 रन की तेज पारी खेली।
दूसरी ओर मोईन अली भी अच्छी लय में नजर आये और मात्र 20 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 43 बनाये।
अली ने पारी के आखिरी ओवर में भुवनेश्वर की अंतिम तीन गेंदों पर चौका, छक्का और छक्का जड़ते हुए 21 रन जुटाये। जैसन रॉय ने 13 गेंदों पर 17 रन, कप्तान जोस बटलर ने 13 गेंदों पर 18 रन, डेविड मलान ने 18 गेंदों पर 18 रन, बेयरस्टो ने 49, लियाम लिविंगस्टोन ने 20 गेंदों पर 30 रन का योगदान दिया।