- अफगानिस्तान की टीम ग्रुप-2 में अभी दूसरे नंबर पर है
- अफगानिस्तान ने तीन में से 2 मैच जीते हैं एक ही मैच गंवाया है
- टीम इंडिया PAK और NZ के खिलाफ मैच गंवा चुकी है
जुबिली स्पेशल डेस्क
अबू धाबी। लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया बुधवार को टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में हार के सिलसिले को रोकने के लिए उतरेगी।
भले ही विश्व क्रिकेट में अफगानिस्तान को कमजोर टीम के रूप में देखा जा रहा हो लेकिन फिलहाल उसकी टीम को कम आंकना बड़ी भूल हो सकती है।
दरअसल अफगानिस्तान के पास विश्वस्तरीय स्पिन गेंदबाजी अटैक होने की वजह से भारतीय बल्लेबाजों का एक बार फिर कड़ा इम्तिहान हो सकता है।
इससे पहले भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में पराजय का मुंह देखना पड़ा है। टीम इंडिया पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच गंवा चुकी है, दोनों ही मैच में भारत की बड़ी हार हुई है।
अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होने वाला सुपर 12 चरण का यह मुकाबला काफी कुछ तय करेगा
पहले मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया, बाद में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मात दी. इस वजह से आज होने वाला मुकाबला भारत के लिए करो या मरो जैसा होगा।
अगर भारत जीतता है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेगी लेकिन अगर हार होती है तो उसका सफर यही खत्म हो जायेगा। ऐसे में अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होने वाला सुपर 12 चरण का यह मुकाबला काफी कुछ तय करेगा।
संभावित एकादश
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, मोहम्मद शहज़ाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, असग़र अफ़ग़ान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, गुलबदीन नैब, नवीन-उल-हक़, मुजीब उर रहमान
- भारतीय टीम का शेड्यूल (Schedule of Indian Team)
- भारत बनाम अफगानिस्तान 3 नंबबर (अबु धाबी, शाम 7.30 बजे)
- भारत बनाम स्काटलैंड 5 नवंबर (दुबई, शाम 7.30 बजे)
- भारत बनाम नामीबिया 8 नवंबर (दुबई, शाम 7.30 बजे)
अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत
सबसे पहले तो भारत को बाकी मैचों में जीत हासिल करनी होगी। यानी बाकी तीन मैचों में भारतीय टीम को बड़ी जीत हासिल करनी होगी।
इस दौरान भारत को अपना रन रेट बेहतर रखना होगा। ये इसलिए जरूरी है कि न्यूजीलैंड करीबी मैच में अफगानिस्तान से हार जाता है, तब भारत का रन रेट बेहतर होने पर उसे सेमीफाइनल में जगह मिल सकती है।
मौजूदा समय में भारत का नेट रन रेट -1.609 का है और दो मैचों में दो हार के बाद कोई अंक नहीं है। वहीं न्यूजीलैंड का रन रेट +0.765 और अफगानिस्तान का रन रेट +3.097 का है।
न्यूजीलैंड से मिली हार भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। दरअसल इस हार की वजह से टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल भरी हो सकती है। ऐसे में अब अगर भारत सेमी फाइनल में पहुंचता है तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।