- T20 World Cup Final NZ vs AUS
- मार्श-वॉर्नर के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप
- Final में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
जुबिली स्पेशल डेस्क
मिशेल मार्श (नाबाद 77) और डेविड वार्नर (53) के शानदार अर्धशतकों के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एकतरफा फाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से पराजित कर पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने नाबाद 77 रन बनाए।
ग्लेन मैक्सवेल भी 28 रनाकर बनाकर नाबाद रहे। मिचेल मार्श 50 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों के साथ-साथ चार छक्के भी लगाये जबकि डेविड वार्नर (53) रन की पारी के दौरान 38 गेंदों का सामना किया और इस दौरान चार चौके व तीन छक्के लगाये।
https://twitter.com/ICC/status/1459940761466724367?s=20
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 172 रन
अच्छा स्कोर बनाया। 173 रन के लक्ष्य को कंगारुओं ने 18.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
View this post on Instagram
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 172 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया।
इस स्कोर में कप्तान केन विलियम्सन की 85 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 48 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों और तीन छक्के भी लगाये।
इसके साथ ही उन्होंने वेस्ट इंडीज के मार्लोन सैमुअल्स के 2016 के टी 20 विश्व कप के फाइनल में नाबाद 85 रन बनाने के सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बराबरी की।
हालांकि इस फाइनल मुकाबले में कीवी कप्तान ने काफी सुस्त शुरुआत की और पहले 10 ओवरों में 19 गेंदों पर मात्र 18 रन बनाये लेकिन इसके बाद उन्होंने तूफानी अंदाज दिखाया।
इसके बाद उन्होंने अपने तेवर तीखे करते हुए 29 गेंदों में 67 रन ठोक डाले। विलियम्सन ने मिशेल स्टार्क के पारी के 16वें ओवर में चार चौके और एक छक्का जड़ते हुए 22 रन हासिल कर ऑस्ट्र्रेलिया के खेमे में एकाएक हलचल पैदा कर दी।
विलियम्सन का विकेट 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा जब जोश हेजलवुड के हाथों आउट हुए। हेजलवुड ने चार ओवर में मात्र 16 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि अन्य गेंदबाजों ने निराश किया।
वहीं मार्टिन गुप्तिल ने 35 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28 रन, डेरिल मिशेल ने आठ गेंदों पर एक छक्के के सहारे 11 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 17 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के सहारे 18 रन, जेम्स नीशम ने सात गेंदों में एक छक्के के सहारे नाबाद 13 और टिम सिफर्ट ने छह गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद आठ रन का योगदान दिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्तिल, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्न, टिम साउदी, इश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।