T20 WC, ENG Vs SL: इंग्लैंड ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को हराया इसी के साथ इंग्लैंड की सेमीफाइनल में सीट पक्की हो गई है, ये इंग्लैंड की लगातार चौथी जीत है… अब ग्रुप-1 में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर है कि कौन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनती है
जुबिली स्पेशल डेस्क
शारजाह। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 101) के शानदार पहले शतक से इंग्लैंड ने श्रीलंका को आईसीसी टी 20 विश्व कप में ग्रुप-ए के मुकाबले में सोमवार को 26 रन से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 163 रन ठीक-ठाक स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 137 रन के स्कोर पर सिमट गई।
इस तरह से इंग्लैंड की टीम ने जीत का चौका लगाते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अंक तालिका में आठ अंको के साथ टॉप पर पहुंच गई जबकि श्रीलंका को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ विश्व कप में उसका सफर समाप्त हो गया है।
इससे पूर्व इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 101) रन के तूफानी शतक के बदौलत श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बनाने में कामयाब रही।
बटलर ने छक्का मारकार अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 67 गेंदों का सामना किया और छह चौके व छह छक्के जड़े।
हालांकि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चोटी के तीन बल्लेबाज केवल 35 रन पर पावेलियन लौट गए
लेकिन इसके बाद बटलर ने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 112 रन की अहम साझेदारी कर इंग्लैंड को दोबारा पटरी पर ला दिया। जैसन रॉय नौ, डेविड मलान छह और जानी बेयरस्टो खाता खोले बिना चलते बने।
बटलर को दुष्मंत चमीरा के पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर जीवनदान मिला था जिसका फायदा उठाकर उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का मारकार अपना शतक पूरा कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।