जुबिली स्पेशल डेस्क
आखिरकार न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को टी-20 विश्व कप के अहम मैच में रविवार को आठ विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
न्यूजीलैंड की इस जीत से भारत सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गया। वहीं अफगानिस्तान की टीम भी बाहर हो गई है। भारत सोमवार को नामीबिया से अपना आखिरी विश्व कप मुकाबला खेलकर खाली हाथ भारत लौटेगा।
अगर इस मैच में अफगानिस्तान की जीत होती, तब भारत की उम्मीदें परवान चढ़ती लेकिन ऐसा नहीं हो सका और कीवियों ने शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
T20 WORLD CUP 2021 में भारत का सफर
- पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया
- न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया
- अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया
- स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया
बता दे ‘कि साल 2007 में जब टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत हुई थी। भारत ने पहली चैम्पियन बनी थी हालांकि उसके बाद से टीम इंडिया अभी तक ख़िताब नहीं जीत सकी है। ऐसा एक बार फिर टीम इंडिया निराश किया है।
टी-20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। लगातार दो हार की वजह से भारतीय टीम के टी-20 विश्व कप से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा था।
हालांकि लगातर दो मैच जीतकर वापसी करने की कोशिश की लेकिन न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को 11 गेंद शेष रहते रविवार को आठ विकेट से हराकर टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो से सेमीफाइनल में जगह बना ली जबकि न्यूज़ीलैंड की इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गया।
ग्रुप-ए से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जबकि ग्रुप बी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंंड की टीम ने अंतिम आठ में अपना स्थान पक्का किया है।
अफगानिस्तान टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप दो के मुकाबले में 20 ओवर में आठ विकेट पर 124 रन का मामूली स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में दो विकेट पर 125 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया और सेमी फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।