खेल संवाददाता
लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एसबीआई टी-20 मीडिया कप 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हिंदुस्तान टाइम्स ने रोहित सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर इलेक्ट्रानिक मीडिया को नौ विकेट से पराजित करते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया।
मैच में इलेक्ट्रानिक मीडिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवर में 79 रन का स्कोर बना सकी। मयूर शुक्ला ने 29 रन बनाए जिसके सहारे टीम को मजबूती मिल सकी। वहीं आकाश महाजन ने दस रन का योगदान दिया। टीम रोहित सिंह की खतरनाक गेंदबाजी के आगे संघर्ष करती नजर आयी।
ये भी पढ़े: लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी : सेमीफाइनल में वाराणसी
ये भी पढ़े: उन्नाव कांड: कौन है विनय जिसने प्यार के चक्कर में पिला दिया था जहर
ये भी पढ़े: यूपी की जनता को बड़ी खुशखबरी दे सकते हैं सीएम योगी
ये भी पढ़े: आखिर ये कौन शख्स हैं जिन्हें नंगे पांव कंधा देने पहुंचे राहुल गांधी
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने एक समय पांच विकेट केवल 49 रन के स्कोर पर ही खो दिए थे। टीम के आठ बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। हिंदुस्तान टाइम्स की तरफ से रोहित सिंह ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट की सफलता हासिल की। अभिनव शुक्ला और दिलीप पाण्डेय ने दो- दो विकेट लिए।
जवाब में हिन्दुस्तान टाइम्स की टीम ने 9.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हिन्दुस्तान टाइम्स का एकमात्र विकेट अभिषेक मोहन के रूप में गिरा, जिन्होंने चार रन बनाए। फिर अभिनव शुक्ला ने 32 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 41 रन और अंशुल कुमार ने 17 गेंदों पर 3 चौके की मदद से नाबाद 21 रन का योगदान किया।
इलेक्ट्रानिक मीडिया की तरफ से फहीम ने एक विकेट लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए रोहित को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। 20 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल टाइम्स ऑफ इंडिया और दूरदर्शन के बीच होगा।
ये भी पढ़े: भारत में तेल की कीमते बढ़ने से क्यों खुश है सऊदी अरब
ये भी पढ़े: भोपाल में 7 मार्च से होगा ‘चरखा खादी मेला’