जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अभिनव शुक्ला (77) रन की जोरदार पारी के बदौलत हिन्दुस्तान टाइम्स ने एसबीआई टी-20 मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रविवार को टाइम्स ऑफ इंडिया को एक रोमांचक मुकाबले में छह रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मुकाबले में हिन्दुस्तान टाइम्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन का मामूली स्कोर बनाया।
जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर केवल 127 रन ही बना सकी और लक्ष्य से के वल छह रन दूर रह गई।
इससे पूर्व हिन्दुस्तान टाइम्स के कप्तान अभिनव शुक्ला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
हालांकि हिन्दुस्तान टाइम्स की शुरुआत बेहद खराब रही और चोटी के दो बल्लेबाज केवल 15 रन के स्कोर पर पॉवेलियन लौट गए। हालांकि एक छोर पर लगातार विकेट गिरने के बावजूद कप्तान अभिनव शुक्ला ने हिम्मत नहीं हारी और 60 गेंदों पर तीन छक्के व छह चौके की मदद से 77 रन की पारी खेली।
उनकी पारी के सहारे हिन्दुस्तान टाइम्स की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। अभिनव के आलावा चंदन यादव ने 19 रन का योगदान दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से अब्बास रिजवी ने तीन व ऋषि ने दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 127 रन का स्कोर ही बना सकी। टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से अब्बास रिजवी ने सबसे ज्यादा 57 रन का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को हार से बचा नहीं पाये। अब्बास के आलावा ऋषि ने 17 व जुहेब ने 18 रन का योगदान दिया। रोहित कुमार और अमित ने दो-दो विकेट लिए।