जुबिली स्पेशल डेस्क
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को कर दिया गया है। इस टीम में कुछ नये चेहरों को भी शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने टीम का ऐलान करते हुए बताया कि इस टीम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को शामिल किया गया है। ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया था 173 रन की पारी खेली थी।
इसका नतीजा यह रहा कि उनकी टीम इंडिया में इंट्री हो गई है। इसके आलावा पिछले आईपीएल में अपनी अलग छाप छोडऩे वाले सूर्यकुमार यादव को पहली बार भारतीय टीम से खेलने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
इस टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल-2020 में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्हें इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 की टीम में जगह दी गई थी लेकिन चोट की वजह से ऐन वक्त पर ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके थे।
अब वो पूरी तरह से फिट है और खेलने के लिए तैयार है। इसके आलावा राहुल तेवतिया को भारतीय टीम में जगह दी गई है। तेवतिया ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में 255 रन और 10 विकेट लेकर सबको चौंका डाला था।
इतना ही नहीं कई मौकों पर उनके बल्ले से रन निकले थे। उन्होंने वेस्टइंडीज़ के तेज गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल की पांच गेंदो में पांच छक्के जड़कर सबको अपनी बल्लेबाजी कायल बना डाला था।
ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया वापसी हुई है। भुवी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा स्विंग गेंदबाज दीपक चहर को एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि इस टीम में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है और बीसीसीआई ने उनको आराम देने का फैसला किया है। टीम में टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और दीपक चहर को शामिल किया गया है।