स्पेशल डेस्क
लखनऊ। गैर वरीय सौरभ वर्मा व रितुपर्णा दास ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को सैयद मोदी बैडमिंटन चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल में अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है लेकिन भारत के स्टार खिलाड़ी श्रीकांत के क्वार्टर फाइनल में हार से खिताब जीतने का सपना टूट गया है। कोरिया की सॉन वॉन हो ने श्रीकांत को पुरुष के एकल के क्वार्टर में 18-21,19-21 से सीधे सेटों में मात दी। इस तरह से श्रीकांत का खिताब जीतने सपना टूट गया है।
वहीं स्पेन की कैरालीना मरीन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में रूस की एवगेनिया एंड्रीवना को 21-13,21-16 से पराजित सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इस साल हैदराबाद और वियतनाम में दो बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब जीतने वाले सौरभ शुक्रवार को पूरी तरह से लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्ण पर 21-19, 21-16 से जीत दर्ज की। इस तरह से सौरभ को एकल फाइनल में जगह बनाने के लिये कोरिया के हियो क्वांग से कड़ी टक्कर लेनी होगी। महिला एकल की बात की जाये तो रितुपर्णा ने क्वार्टर फाइनल में हमवतन खिलाड़ी श्रुति मुंडाडा को 24-26, 21-10, 21-19 से पराजित किया।
यूपी बैडमिंटन अकादमी में शुक्रवार को युगल वर्गों में भारतीय खिलाडिय़ों की चुनौती खत्म हो गई है। महिला युगल में सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर को जर्मन जोड़ी लिंडा एफलेर और ईसाबेल हर्टरिच ने 35 मिनट में 21-7, 21-16 से पराजित किया जबकि एक अन्य महिला जोड़ी कुहू गर्ग और अनुष्का पारिख को हांगकांग की एनजी विंग युंग और यियूंग नगा टिंग के हाथों 36 मिनट में 15-21, 9-21 से पराजित हो गई।
सौरभ ने थाईलैंड के कुनलावुत विदितसार्न पर शुरुआती बढ़त हासिल कर अच्छा-खासा दबाव बना डाला था लेकिन कुनलावुत विदितसार्न अपने फुर्तीले खेल से सौरभ को कोर्ट पर खूब छकाया। हालांकि पहले गेम में दोनों के बीच गजब का संघर्ष देखने को मिला।
दोनों के बीच एक दूसरे के खिलाफ अंक बटोरने के लिए जद्दोजहद देखने को मिली लेकिन सौरभ ने शानदार रैली और स्मैश के बल पर थाईलैंड के कुनलावुत विदितसार्न से पहला गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया।
इसके बाद सौरभ ने दूसरे गेम में भी थाईलैंड के खिलाड़ी को संभलने का मौका नहीं दिया और 21-16 से दूसरा गेम अपने पक्ष में कर मुकाबला भी अपने नाम कर लिया है। हालंकि तीसरे वरीय श्रीकांत का संघर्ष जारी रहा और उनकी चुनौती दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सोन वान हो से हारने से समाप्त हो गयी। उन्हें 18-21 19-21 से हार का सामना करना पड़ा जो उनकी इस सातवें वरीय कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 11 भिड़ंत में सातवीं पराजय है।