स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बैडमिंटन अकादमी का नजारा उस समय बदल गया जब क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले राहुल द्रविड़ यहां पर पहुंचे। यूपी बैडमिंटन अकादमी में बुधवार को मुख्य दौर का मुकाबला शुरू हो गया था।
सायना के हटने के बाद यहां के स्थानीय खेल प्रेमियों में काफी निराशा थी लेकिन श्रीकांत पर भारतीय उम्मीदों का बोझ था। ऐसे में सबकी नजरे मुख्य दौर के मुकाबले पर थी।
उधर श्रीकांत की टक्कर रूस के व्लादिमिर मलकोव से थी। दोनों के बीच में टक्कर देखने के लिए बैडमिंटन गैलरी में एक खास मेहमान भी मौजूद थे। कुछ लोग समझ रहे थे ये बैडमिंटन के कोच है लेकिन तभी किसी ने आवाज लगायी ये तो टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ है। उसके बाद एकाएक यहां का नजारा ही बदल गया और वहां पर मौजूद बैडमिंटन के शौकिन भी इससे अछूते नहीं रहे।
इसके बाद छोटे-छोटे बच्चे उनके पास पहुंच फोटो खिंचवाने की ललक दिखाने लगे। इतना ही नहीं वहां पर मौजूद खेल प्रेमियों ने उनकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करनी शुरू कर दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी ने अपने खास मेहमान का स्वागत भी किया।
इसी दौरान किदांबी श्रीकांत ने पहले दौर के मुकाबले में रूस के व्लादिमिर मलकोव की चुनौती को सीधे सेटों में 21-12, 21-11 निपटा कर राहुल द्रविड़ के पास जा पहुंचे। हालांकि मैच के दौरान राहुल द्रविड़ ने खिलाडिय़ों का जमकर हौंसला बढ़ाया। सैयद मोदी बैडमिंटन के आयोजन सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह ने राहुल द्रविड़ को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।