Saturday - 2 November 2024 - 8:43 PM

सैयद मोदी बैडमिंटन : सौरभ वर्मा व मैरिन खिताब से एक कदम दूर

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारत के स्टार खिलाड़ी सौरभ वर्मा और स्पेन की कैरोलिना मारिन ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में शनिवार को उम्दा बैडमिंटन खेलते हुए सेमी फाइनल में जीत दर्ज कर खिताबी जंग में प्रवेश कर लिया है। हालांकि भारतीय उम्मीदों का बोझ उठा रहे सौरभ वर्मा ने दक्षिण कोरियाई हेओ क्वांग ही को कड़े संघर्ष में एक घंटे 15 मिनट में 21-17, 16-21, 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है लेकिन महिला एकल में भारतीय खिलाड़ी रितुपर्णा दास ने जीत के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगाया लेकिन थाईलैंड की फितायापोर्न चाइवान ने 39 मिनट में 22-24, 15-21 से धूल चटाकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

कैरोलिना खिताब से एक कदम दूर

दूसरी ओर चोटी की खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने कोरियाई किम गा-युन को 55 मिनट में काबू करते हुए 22-20, 21-16 से पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है, जहां उनका मुकाबला फितायापोर्न चाइवान से होगा। दूसरी ओर पुरुष एकल में ताइवन के वैंग त्ज़ू-वेइ ने कोरियाई खिलाड़ी वैन-हो सॉन को मात्र 33 मिनट में 21-09, 21-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी में शनिवार को महिला एकल में भारतीय चुनौती का भार रितुपर्णा दास व सौरभ वर्मा पर था लेकिन रितुपर्णा दास के हारने से महिला एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई और सबकी नजरे सौरभ वर्मा और दक्षिण कोरियाई हेओ क्वांग के मुकाबले पर थी।

सौरभ वर्मा ने पहला गेम आसानी से जीता

दोनों का मुकाबला शुरू हुआ तो उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी खचा-खच भर गया। इतना ही नहीं हर तरफ सौरभ वर्मा के पक्ष में नारे लग रहे थे। पहला गेम में सौरभ वर्मा ने हाथ दिखाते हुए कोरियाई हेओ क्वांग पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। शुरुआती गेम में कई मौकों पर सौरभ वर्मा ने कोरियाई खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक की और अंक अपने पक्ष में किए।

दूसरे गेम में कमजोर साबित हुए सौरभ

पहला गेम सौरभ वर्मा ने 21-17 से अपने नाम किया लेकिन दूसरे गेम कोरियाई हेओ क्वांग ने सबक लेते हुए सौरभ वर्मा के कमजोर खेल पर ज्यादा अटैक किया, इसका नतीजा यह रहा कि पहला गेम जीतने वाले सौरभ के हाथ से दूसरा गेम निकल गया और मैच का नतीजा तीसरे गेम पर अटका।

तीसरे गेम में सौरभ ने झोंकी पूरी ताकत

इस गेम में दोनों के बीच गजब की टक्कर देखने को मिली और कोरियाई खिलाड़ी ने लगातार दो अंक हासिल करने के बावजूद सौरभ ने 6-7 के स्कोर पर ला दिया। इसके बाद दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए लड़ाई तेज होती दिखी। इसके बाद दक्षिण कोरियाई हेओ क्वांग ने फिर दो अंक हासिल करते हुए 9-6 की बढ़त हासिल कर ली।

तीसरे गेम में एक-एक अंक हुई लड़ाई

इसके बाद सौरभ वर्मा ने लगातार चार अंक हासिल कर स्कोर को एक बार फिर 10-9 कर दिया। दोनों के बीच गजब की टक्कर इस गेम को देखने को मिल रही थी सौरभ ने मुकाबले में बने रहने के लिए कोरियाई खिलाड़ी पर स्मैश की बौछार करनी शुरू कर दी और नतीजा यह रहा कि स्कोर 11-10 हो गया। इसके बाद सौरभ ने दो अंक हासिल कर अंतर को 13-13 कर दिया। इसके बाद दोनों की लीड बराबरी पर आ गई और स्कोर 18-18 हो गया। इसके बाद सौरभ लगातार अंक हासिल कर 21-18 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया।

रितुपर्णा ने किया निराश

इससे पहले भारत की रितुपर्णा को हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके साथ ही 40वें नंबर की खिलाड़ी रितुपर्णा की चाइवान के खिलाफ दो मैचों में यह दूसरी हार है। रितुपर्णा ने मैच में सुस्त शुरुआत की थी और 1-6 से पीछे चल रही रही थी लेकिन इसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगातर स्कोर 15-14 की दिया था दूसरी गेम में रितुपर्णा ने अच्छी शुरुआत करते हुए 7-3 की बढ़त बनाई और फिर 15-12 से आगे थी। चाइवान ने हालांकि इसके बाद लगातार नौ अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com