जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत विकास परिषद गोमती नगर विस्तार शाखा द्वारा शनिवार को भारत विकास परिषद सेवा ट्रस्ट भवन खरगापुर में शपथ ग्रहण एवं होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन पुष्पांजलि एवं वंदे मातरम के साथ हुआ।
इसके पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर सीमा पांडे जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं प्रांतीय सचिव एस के सक्सेना जी का भी पुष्प गुच्छ एवं पटका ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
शाखा की अध्यक्ष डॉ प्रीति श्रीवास्तव ने उद्बोधन करते हुए गत वर्ष किए गए कार्यक्रमों की विवरण सभा के सम्मुख प्रस्तुत किया।ततपश्चात पूर्व प्रांतीय वित्त सचिव श्रीयुत श्री प्रकाश जी ने सभा को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद एवं उसके योगदान के बारे में बताया।
महासचिव एस के सक्सेना द्वारा कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराया गया।।
गोमती नगर विस्तार शाखा की अध्यक्ष डॉ प्रीति श्रीवास्तव, सचिव बीना जोशी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर निधि अस्थान, उपाध्यक्ष श्री मोहन वर्मा जी, एवं राजेंद्र बडोला जी, संगठन सचिव संजय सिंह जी, महिला संयोजिका श्रीमती बीना बिष्ट, भारत को जनों की प्रकल्प संयोजिका श्रीमती राधिका बिष्ट जी ने क्रमशः पद की शपथ प्रांतीय सचिव श्री एसके सक्सेना जीके दिशा निर्देशन में लिया। शाखा के नए सदस्यों का भी शपथ ग्रहण हुआ।
शपथ ग्रहण के पश्चात प्रांतीय महासचिव श्री एस के सक्सेना जी एवं मुख्य अतिथि डॉ सीमा पांडे के द्वारा आशीर्वचन एवं शाखा की सफलता के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
शपथ ग्रहण के बाद होली मिलन के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें सुधीर श्रीवास्तव श्रीमती बीना बिष्ट, बीना जोशी, राधिका बिष्ट, आशा धोनी, सुनीता सिंह, सुमन गौतम, वंदना त्रिपाठी, सोनी राय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।*कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापन सचिन बीना जोशी ने प्रेषित किया एवं सेवा ट्रस्ट भवन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया तत्पश्चात श्रीमती बीना बिष्ट एवं राधिका बिष्ट जी के दिशा निर्देशन में आए हुए अतिथियों एवं प्रतिभागियों को अल्पाहार कराया गया।