जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस के बड़े नेताओं शुमार राहुल गांधी लगातार सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने कल मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने संसद के बजट सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने बेरोजगारी, चीन और पेगासस जैसे गम्भीर मामलों को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के भाषण को बार-बार देख रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ‘अच्छा है नकली शराब पीकर मर रहे, जनसंख्या कम होगी’
जहां आम लोग राहुल गांधी के इस भाषण पर अपनी राह रखी है तो दूसरी ओर बॉलीवुड के कई सितारों ने कांग्रेस नेता के भाषण को लेकर ट्वीट किया है। पूजा भट्ट और सिमी गरेवाल के बाद स्वरा भास्कर ने भी कांग्रेस नेता के भाषण को लेकर ट्वीट करते हुए राहुल गांधी के भाषण को ‘सॉलिड स्पीच’ करार दिया है।
यह भी पढ़ें : कूड़ेदान में वफादारी और इस्तीफों का पतझड़ कोई नया गुल खिलायेगा
यह भी पढ़ें : BJP विधायक की कातिल महिला को सुप्रीम कोर्ट ने दिया 15 दिन का पेरोल
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी सेना के दो ठिकानों पर आतंकी हमला
यह भी पढ़ें : लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत
स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए भाषण को लेकर लिखा है, ‘राहुल गांधी की कल लोकसभा में सॉलिड स्पीच। असंगठित क्षेत्र की दुर्दशा, बेरोजगारी, छात्र आंदोलन, भारत की विविधता का सम्मान करने की जरूरत, किसान आंदोलन, सरकार का अधिनायकवादी रवैया, राज्य के संस्थानों का क्षरण, पेगासस और राष्ट्रीय सुरक्षा जैस मुद्दों को उठाया।
यह भी पढ़ें : शादी के फ़ौरन बाद दूल्हा को छोड़कर फरार हो गई दुल्हन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू