न्यूज डेस्क
पूरे देश में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर विरोध हो रहा है। इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को अब हम नागरिकता दे सकते हैं। मुशर्रफ दिल्ली के दरियागंज के रहने वाले हैं। वह उत्पीडऩ का सामना कर रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वामी अक्सर अपने बयानों और ट्वीट की वजह से चर्चा में रहते हैं। गुरुवार को राज्यसभा सांसद स्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘हम परवेज मुशर्रफ को फास्ट ट्रैक आधार पर नागरिकता दे सकते हैं क्योंकि वह दरियागंज से हैं और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं। खुद को हिंदुओं का वंशज मानने वाले सभी लोग नए नागरिकता संशोधन कानून के लिए योग्य हैं और उन्हें (नागरिकता) दी जाए।
We can give Musharraf fast track citizenship since he is from Daryaganj and suffering persecution. All self—acknowledged descendants of Hindus are qualified in a new CAA to come
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 19, 2019
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को वहां की अदालत ने देशद्रोह के मामले में फांसी की सजा सुनाई है। हालांकि अदालत के फैसले का सेना ने विरोध किया है। सेना ने मुशर्रफ का समर्थन करते हुए अदालत के फैसले पर सवाल उठाया था। सेना के बयान के बाद अब पाक सरकार ने मुशर्रफ का बचाव करने का फैसला किया है।
पाक के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर ने पीएम इमरान खान की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में 17 दिसंबर देर रात घोषणा की, कि अदालत का फैसला अनुचित है।
फिलहाल 76 वर्षीय परवेज मुशर्रफ दुबई में रह रहे हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है। उन्हें बेनजीर भुट्टो हत्याकांड मामले में भी भगोड़ा घोषित किया गया है। मुशर्रफ पर 3 नवंबर 2007 को आपातकाल लगाने के लिए देशद्रोह का मामला चल रहा है।
यह भी पढ़ें : CAA पर शिवसेना का बयान- हम UPA के साथ नहीं, हमारी खुद की पहचान
यह भी पढ़ें : तो क्या डोनाल्ड ट्रंप की कुर्सी ख़तरे में