Tuesday - 29 October 2024 - 6:22 AM

स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा, सीट बंटवारे पर करेंगे बात

जुबिली न्यूज डेस्क

सपा से अलग होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ी घोषणा की है. लोकसभा चुनाव से पहले बने इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने की बात उन्होंने कही. स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद के चुनाव लड़ने वाला सवाल का जवाब टाल दिया. उन्होंने कहा इस सिलसिले में जल्द एलान करेंगे.

सपा की प्राथमिक सदस्यता और एमएलसी पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद के राजनीतिक पारी की अटकलें लगाई जा रही थीं. स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार बीजेपी के खिलाफ आक्रामक बने हुए थे. उनके बयान से सपा को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा था.

खुद सपा नेताओं ने भी विवादित टिप्पणी मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के मुखर हो गए थे. सपा से अलग होने के बाद माना जा रहा था कि स्वामी प्रसाद इंडिया गठबंधन का हिस्सा होंगे. अटकल, अफवाह और चर्चा को विराम लगाते हुए अब उन्होंने विपक्षी मोर्चे में जाने की घोषणा कर दी है.  

दिलचस्प ये है कि समाजवादी पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और सपा ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 17 सीटें लड़ने के लिए दी हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “हमारी ये घोषणा हो चुकी है कि हम इंडी अलायंस को मजबूत करेंगे और साथ ही साथ किन सीटों पर लड़ना है और किन पर नहीं लड़ना है, इस पर आगे चर्चा होगी.”

उन्होंने कहा, “मुझे इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी आज ही मिली है इसलिए पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर मैं इंडिया अलायंस के साथियों से बात करूंगा.”

स्वामी प्रसाद मौर्य लंबे समय से बसपा की राजनीतिक करते रहे थे और उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे. लेकिन 2017 में पाल बदलकर बीजेपी में चले गए और 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले सपा ज्वाइन कर लिया. लेकिन सपा पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन्होंने बीते 13 फ़रवरी को महसचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com