जुबिली न्यूज डेस्क
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शनिवार दोपहर एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। कई पहलुओं पर मंथन होने की बात कही जा रही है।रामचरितमानस को लेकर उठे विवाद के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात है।
जाति जनगणना की मांग को लेकर अभियान चलाएगी
अखिलेश यादव से मिलने के बाद बाहर निकले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जल्द ही पार्टी जाति जनगणना की मांग को लेकर अभियान चलाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर से सनातन धर्म के संबंध में दिए गए बयान के सवाल को स्वामी प्रसाद टाल गए। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री का जवाब नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव खुद विधानसभा में देंगे। दोहराया कि दलितों पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई निरंतर लड़ते रहेंगे।
ये भी पढ़ें-पीएम अवास को लेकर हो सकता है बड़ा एलान, जानें सरकार का प्लान
बता दें कि इससे पहले बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी की थी। प्रदेश में हो रहे विरोध के सवाल पर स्वामी प्रसाद ने कहा था कि सिर्फ जाति विशेष के लोगों द्वारा ही उनका विरोध किया जा रहा है। पंडे, पुजारियों को अपने धंधे पर खतरा दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें-रहसू गुरु बाघों को बना लेते थे ‘बैल’ और सापों को रस्सी, जानें पूरी कहानी