जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीजेपी के तीन बार के पूर्व सांसद और देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के साथ-साथ पीएम मोदी पर भी तंज किया है।
दरअसल उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है और योगी सरकार पर करारा तंज किया है और सरकार से पूछा है कि क्या योगी सिर्फ मोदी की सभाओं में भीड़ जुटाने का कारिंदा मात्र रह गए हैं? हालांकि उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया है।
फेसबुक पोस्ट पर आखिर क्या है लिखा
स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने लिखा है कि वर्ष के अन्तिम दिन उ प्र के प्रशासनिक तन्त्र में व्यापक फेर बदल चौंकाने वाला है,मुख्य सचिव पद पर तमाम योग्य प्रशासनिक अधिकारियों के होने के बावजूद भी एक अवकाश प्राप्त अधिकारी को सेवा विस्तार देकर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया जाना क्या उचित है ?
यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 22,775 नए मामले
यह भी पढ़ें : वैष्णों देवी मंदिर : केंद्रीय मंत्री और DGP ने बताई हादसे की वजह
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव
क्या यह योगी का निर्णय है अथवा किसी अन्य का ,इतना ही नहीं तमाम जिलों मे जिला अधिकारियों के स्थानांतरण भी इसी बूढ़े अधिकारी के निर्देश पर हुए हैं ?क्या मोदी अब केन्द्र के विभिन्न विभागों की तरह उ प्र का शासन भी इन्हीं के बल पर चलाएँगे,क्या योगी सिर्फ़ मोदी की सभाओं में भीड़ जुटाने का कारिंदा मात्र रह गया है ?
यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के 16,764 मामले, ओमिक्रॉन के केस बढ़े
यह भी पढ़ें : कोरोना की चौथी लहर का पीक शायद निकल चुका है: दक्षिण अफ्रीका
गुजरात त्रिपुरा ऑर उ प्र के विभिन्न चुनावों में आपको महिमा मण्डित करने वाला आपक़ा यह सन्त सिपाही क्या अब आपके काम का नहीं रह गया? स्वामी चिन्मयानंद ने इस पोस्ट के माध्यम से नए मुख्य सचिव की तैनाती को सरकार को घेरा है।