जुबिली न्यूज़ डेस्क
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की मुनादी से पहले ही बड़े सियासी उठा-पटक देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में टीएमसी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले शुभेंदु अधिकारी ने संकेत दिया है कि उनका पूरा परिवार जल्दी ही भाजपा में शामिल हो सकता है।
सूत्रों की माने तो शुभेंदु अधिकारी के पिता सिसिर अधिकारी और भाई दिब्येंदु अधकारी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। बता दें कि 19 दिसंबर को बीजेपी में आने से पहले शुभेंदु अधिकारी ममता सरकार में मंत्री थे।
शुभेंदु अधिकारी ने उत्तर 24 परगना के खारदाह में एक सार्वजनिक रैली के दौरान तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की एक टिप्पणी का जवाब दिया। अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि जब वह अपने घर में कमल नहीं खिला सकते, तो वह बीजेपी के लिए पूरे राज्य को जीतने का दावा कैसे कर सकते हैं?
ये भी पढ़ें: योगी सरकार नये साल में देगी खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा
इसके जवाब में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अभी बहुत समय है, अभी रामनवमी नहीं मनाई गई है और मेरे परिवार में कमल खिलेगा। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं यह देखूंगा कि 30बी हरीश चटर्जी स्ट्रीट में आपके परिवार में कमल खिलेगा।
अधिकारी ने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार केंद्रीय योजनाओं के नाम बदलकर यह दावा करती है कि उन्हें राज्य प्रशासन ने शुरू किया है। अधिकारी पश्चिम मेदिनीपुर जिले के इस मुफस्सिल शहर में रोड शो का नेतृत्व करने के बाद एक विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: ड्राइवर के बगल की सीट पर एयर बैग इसलिए होगा जरूरी
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल अपना नेतृत्व सिर्फ कोलकाता तक केंद्रित रखती है और ग्रामीण क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता उन्होंने कहा कि तृणमूल के 21 लोकसभा सांसदों में से दस और अधिकतर मंत्री कोलकाता से हैं। भाजपा नेता ने कहा, ‘मैं विश्वासघाती नहीं हूं। मैं मेदिनीपुर से आता हूं जो मातंगिनी हाजरा, खुदीराम बोस और ईश्वर चंद्र विद्यासागर जैसे देशभक्तों की भूमि है। मैं उस विरासत का वंशज हूं।’
दरअसल, पूर्वी मेदनीपुर जिले से शुभेंदु के पिता सिसिर अधिकारी और भाई दिब्येंदु टीएमसी के सांसद हैं। शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार ने पूर्वी मिदनापुर में टीएमसी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अधिकारी का परिवार राजनीतिक रूप से काफी मजबूत है और इस जिले में आने वाली ज्यादातर विधानसभा सीटों पर अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं।
कांथी और तमलुक लोकसभा सीटों और इस जिले में 78 वर्षीय सिसिर अधिकारी और उनके तीन बेटों का 2009 से ही गजब कंट्रोल है। सिसिर अधिकारी टीएमसी के सबसे वरिष्ठ लोकसभा सदस्य हैं, जो कांथी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन से लौटे 20 लोगों में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन
शुभेंदु अधिकारी के भाई दिब्येंदु तमलुक से लोकसभा सदस्य हैं, जबकि तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे सौम्येंदु कांथी नगर पालिका के अध्यक्ष थे, मगर मंगलवार को टीएमसी ने उन्हें पद से हटा दिया। उनकी नकी जगह अब सिद्धार्थ मैती को यह जिम्मेदारी दी गई है। तृणमूल कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया है कि सौम्येंदु शहर प्रशासक के पद से भाजपा के लिए काम कर रहे थे।