स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हंै। पूर्व मुख्यमंत्री ने लगातार योगी सरकार पर कड़ा प्रहार कर रहे हैं। इतना ही नहीं अखिलेश यादव अक्सर ट्विटर के माध्यम से योगी सरकार को अपने निशाने पर लेते हैं।
अखिलेश यादव ने कल एक वॉट्सऐप का स्क्रीनशॉट शेयर किया था लेकिन अखिलेश यादव द्वारा एक शख्स का मोबाइल नंबर सार्वजनिक तौर पर पोस्ट करने को लेकर विवाद हो गया है।
कुछ लोगों ने अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अकाउंट को सस्पेंड करने की गुहार लगा डाली है।
यह भी पढ़ें : NAYAK-2 is back again
अखिलेश ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक शख्स ने उन्हें मैसेज भेजा है, जिसमें लिखा है-भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, मोदी जी जिंदाबाद, टोटी चोर।
इतना ही नहीं अखिलेश ने शेयर करने के समय लिखा था कि देश की राजनीति व्यक्तिगत धमकियों से होती हुई सार्वजनिक मंचों पर षड्यंत्रकारियों तक को भेजकर राजनेताओं को बदनाम करने की साजिश के निकृष्टतम दौर से गुजर रही है, लेकिन आज की समझदार जनता सब समझकर सत्ताधारियों के झांसे में नहीं आनेवाली बल्कि सत्ता का विरोध करनेवालों के साथ खड़ी है।
यह भी पढ़ें :उद्धव का फैसला, एक मई से शुरु होगी एनपीआर प्रक्रिया
यहां तक सबकुछ ठीक था लेकिन एक शख्स का मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से ट्विटर पर डालने को लेकर ट्विटर यूजर्स को रास नहीं आ रहा है और अखिलेश के खिलाफ नाराजगी जतायी है।
देश की राजनीति व्यक्तिगत धमकियों से होती हुई सार्वजनिक मंचों पर षड्यंत्रकारियों तक को भेजकर राजनेताओं को बदनाम करने की साज़िश के निकृष्टतम दौर से गुजर रही है. लेकिन आज की समझदार जनता सब समझकर सत्ताधारियों के झाँसे में नहीं आनेवाली बल्कि सत्ता का विरोध करनेवालों के साथ खड़ी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 16, 2020
अखिलेश यादव ने एक वॉट्सऐप का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें एक शख्स ने उन्हें मैसेज भेजा है, जिसमें लिखा है- भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, मोदी जी जिंदाबाद, टोटी चोर।
यह भी पढ़ें :तो क्या बिहार चुनाव के लिए पार्टी की छवि सुधारी जा रही है
इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, देश की राजनीति व्यक्तिगत धमकियों से होती हुई सार्वजनिक मंचों पर षड्यंत्रकारियों तक को भेजकर राजनेताओं को बदनाम करने की साजिश के निकृष्टतम दौर से गुजर रही है, लेकिन आज की समझदार जनता सब समझकर सत्ताधारियों के झांसे में नहीं आनेवाली बल्कि सत्ता का विरोध करनेवालों के साथ खड़ी है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी काफिले में हुआ ऐसा कुछ कि कमांडो हुए चौंकाने
देश की राजनीति व्यक्तिगत धमकियों से होती हुई सार्वजनिक मंचों पर षड्यंत्रकारियों तक को भेजकर राजनेताओं को बदनाम करने की साज़िश के निकृष्टतम दौर से गुजर रही है। लेकिन आज की समझदार जनता सब समझकर सत्ताधारियों के झांसे में नहीं आनेवाली बल्कि सत्ता का विरोध करनेवालों के साथ खड़ी है।
अखिलेश के इसी इसी ट्वीट को लेकर घमासान मचा हुआ है और ट्विटर इंडिया को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा, अखिलेश यादव ने किसी शख्स की प्राइवेट इन्फॉर्मेशन शेयर की है। क्या ये ट्विटर के नियमों का उल्लंघन नहीं है। तुरंत इनका अकाउंट सस्पेंड करें ताकि लगे कि आप राजनीतिक विचारधारा को लेकर निष्पक्ष हैं। अब देखना होगा कि ट्विटर यूजर्स की मांग क्या ट्विटर अखिलेश के खिलाफ कोई कदम उठा सकता है।