जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी कई नेताओं का टिकट काट रही है जबकि कुछ सीटों को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। इतना ही नहीं कई दिग्गजों को टिकट नहीं दे रही है जबकि कुछ लोग अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।
बृजभूषण शरण सिंह से लेकर रीता बहुगणा जोशी जैसे दिग्गज नेताओं को लेकर भी बीजेपी ने अभी तक तय नहीं किया है। वहीं बीजेपी ने अभी तक कांग्रेस की मजबूत गढ़ रायबरेली और मुलायम परिवार की परंपरागत सीट मैनपुरी सीट को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।
उत्तर प्रदेश की 80 सीट में से 75 सीट पर अपने प्रत्याशी उतार रही है जबकि पांच सीटे अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दी है। अब तक 63 नामों का ऐलान कर चुकी है लेकिन अब भी एक दर्जन सीट पर किसको टिकट मिलेगा इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है।
उनमें रायबरेली, मछलीशहर, कैसरगंज, प्रयागराज, फुलपुर, कौशांबी, बलिया, गाजीपुर, भदोही, देविरया, मैनपुरी और फिरोजाबाद जैसी बड़ी हाईप्रोफाइल सीट शामिल है। इसमें तीन सीटों पर विपक्ष का कब्जा है जबकि नौ सीटों पर बीजेपी का दबदबा है। ऐसे में बीजेपी इन 12 सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है।
इस वजह से इन सीटों को लेकर बीजेपी में बड़ा मंथन चल रहा है। इतना ही नहीं बलिया और फूलपुर सीट पर भी मामला फंसा हुआ है। हालांकि चुनाव बेहद करीब है और बीजेपी जल्द इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव बेहद करीब है और बीजेपी तीसरी बार सत्ता में लौटना चाहती है लेकिन कांग्रेस और सपा ने यूपी में गठबंधन कर बीजेपी को थोड़ी मुश्किले में जरूर डाला है और दोनों इस वक्त बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार में लगे हुए और अपनी जीत दर्ज करने का दावा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ज्यादा सीट जितने का दावा कर रही है।