जुबिली न्यूज जेस्क
नई दिल्ली. पटियाला से कांग्रेस की लोकसभा सांसद परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रवार को यह कहा गया कि परनीत कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित किया गया है. परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में यह बताने के लिए कहा गया है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए.
परनीत कौर को काफी समय से कांग्रेस से निकालने की मांग की जा रही थी. इस संबंध में पार्टी बैठकों में प्रस्ताव भी पारित हो चुका था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़ दी थी. पंजाब कांग्रेस ने पहले भी ये दावा किया था कि सांसद परनीत कौर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रही थीं.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पार्टी से निलंबित