न्यूज़ डेस्क
जम्मू। आतंकियों के साथ पकड़े गए निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को त्राल स्थित उनके निवास पर छापा मारा है। साथ ही एनआईए की टीम ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी उमर धोबी और ओवरग्राउंड वर्कर फारूक ठोकर के घर तथा दो अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की है।
ये भी पढ़े: सीएए व एनआरसी पर उद्धव ठाकरे ने क्या कहा
एनआईए ने इससे पहले रविवार को भी शोपियां और कुलगाम में पांच स्थानों जैनपोरा, इमाम साहिब और मानदेरा आदि में छापेमारी की थी। इस दौरान सरपंच तथा आतंकी के मददगार के निवास की गहन तलाशी ली गई।
छापेमारी के दौरान अहम दस्तावेज भी बरामद हुए थे। इस मामले को लेकर एनआईए की 20 सदस्यीय टीम शनिवार को कश्मीर पहुंची थी। इस टीम का नेतृत्व डीआइजी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: …तो क्या वाकई में बिग बॉस के घर से बाहर हुई ‘पंजाब की कटरीना कैफ’
कुलगाम में 11 जनवरी को जम्मू- कश्मीर के डीएसपी देविंदर सिंह को कार में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को घाटी से बाहर पहुंचाने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें निलंबित किया गया और मौजूदा समय में देविंदर सिंह व अन्य तीन 15 दिन की रिमांड पर हैं।